डीएनए हिंदी: दिल्ली (Delhi) के नगर निगम चुनावों (MCD Elections 2022) में आम आदमी पार्टी (AAP) प्रचंड बहुमत के करीब है. अरविंद केजरीवाल की आंधी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) बहुत पीछे छूट गई है. नतीजे साफ इशारा कर रहे हैं कि दिल्ली में हर फैक्टर फीका है, अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ही इकलौते ऐसे फैक्टर हैं, जिनके इर्द-गिर्द अब दिल्ली की सियासत घूम रही है. 

आम आदमी पार्टी 133 सीटों पर जीत के करीब है, वहीं बीजेपी 104 सीटें हासिल करती नजर आ रही है. कांग्रेस दहाई के आंकड़े से दूर है और संघर्ष कर रही है. बीजेपी बहुमत से कोसों दूर है लेकिन बीजेपी के लिए सबकुछ बुरा नहीं है. अब भी विकल्प बचे हुए हैं.

Delhi MCD Election Result: केजरीवाल की राष्ट्रीय राजनीति में बढ़ेगी धमक! MCD में AAP की जीत के 5 बड़े मायने

...तो फिर एमसीडी में काबिज हो सकती है BJP

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए आशा का किरण एक कानून है. दरअसल दल-बदल कानून पंचायत और नगर निगम चुनावों पर लागू नहीं होते. अगर बीजेपी AAP के जीते हुए पार्षदों को खींचने में कामयाब होती है तो सियासी हालात बदले से नजर आ सकते हैं.

Anti Defection Law: दलबदल कानून क्या है? विधायकों पर किन-किन स्थितियों में लगता है बैन

BJP को सरकार बनाने का हुनर मालूम है. गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसी जगहों पर अपनी सधी हुई रणनीति से सरकार में काबिज हुई बीजेपी के लिए एमसीडी की राह इतनी भी मु्श्किल नहीं है. अरविंद केजरीवाल अगर बहुमत के आंकड़ों से ज्यादा सीटें नहीं जीतते हैं तो पार्षदों को संभालना उनके लिए इतना भी आसान नहीं है.

पहली बार जीता ट्रांसजेंडर, जानिए रुझानों से जुड़ी 5 बड़ी बातें

क्या है दल बदल कानून?

साल 1985 में 52वें संविधान संशोधन के जरिए देश में ‘दलबदल विरोधी कानून’ पारित किया गया था. इसे संविधान की दसवीं अनुसूची में जोड़ा गया था. विधायकों के एक पार्टी को छोड़ दूसरी पार्टी में शामिल होने को लेकर राजनीति को लेकर कई सवाल उठने लगे थे. दल-बदल को रोकने के लिए बना यह कानून संसद और विधानसभा में तो यह कानून लागू होता है लेकिन नगर निगम में यह कानून नहीं लागू होता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
MCD Elections 2022 AAP Majority Arvind Kejriwal Anti Defection Laws vs BJP
Short Title
क्या जीते पार्षदों को संभाल सकेंगे अरविंद केजरीवाल?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो- Twitter/AAP)
Caption

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो- Twitter/AAP)

Date updated
Date published
Home Title

क्या जीते पार्षदों को संभाल सकेंगे अरविंद केजरीवाल, बिना दल-बदल कानून के बिखर न जाए AAP?