डीएनए हिंदी: सीबीआई द्वारा दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मामले में पूछताछ से पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि भाजपा उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है ताकी आने वाले दिनों में वह गुजरात में अपनी पार्टी का प्रचार न कर सकें. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मेरे ख़िलाफ़ पूरी तरह से फ़र्ज़ी केस बनाकर इनकी तैयारी मुझे गिरफ़्तार करने की है. मुझे आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था. ये लोग गुजरात बुरी तरह से हार रहे हैं. इनका मक़सद मुझे गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकना है."

उन्होंने आगे कहा कि मेरे जेल जाने से गुजरात का चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं. आज हर गुजराती खड़ा हो गया है. अच्छे स्कूल, अस्पताल, नौकरी, बिजली के लिए गुजरात का बच्चा बच्चा अब चुनाव प्रचार कर रहा है. गुजरात का आने वाला चुनाव एक आंदोलन होगा. मनीष सिसोदिया ने कहा कि मेरे ख़िलाफ एक पूरी तरह से फर्ज़ी केस बनाया हुआ है. मेरे घर रेड की, कुछ नहीं मिला, मेरे सारे बैंक लॉकर देखे, कुछ नहीं मिला, मेरे गांव में जाकर  सारी जांच की, कुछ नहीं मिला. ये केस पूरी तरह से फर्ज़ी है.

पढ़ें- 'दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी थोड़ा ध्यान दें', मनीष सिसोदिया ने LG को लिखी चिट्ठी

अरविंद केजरीवाल बोले- मनीष आज के भगत सिंह
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में मनीष सिसोदिया से होने वाली पूछताछ से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जेल की सलाख़ें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाए. यह आज़ादी की दूसरी लड़ाई है. मनीष और सत्येंद्र जैन आज के भगत सिंह हैं. 75 साल बाद देश को एक ऐसा शिक्षा मंत्री मिला, जिसने ग़रीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद जगाई. करोड़ों गरीबों की दुआएं इनके साथ हैं.

पढ़ें- क्या है डिजिटल बैंकिंग यूनिट? इसके क्या होंगे फायदे, PM मोदी ने 75 जिलों में किया लॉन्च

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Manish Sisodia say BJP want to arrest me to prevent from campaigning in Gujarat Elections
Short Title
मुझे गिरफ्तार करने की तैयारी है, गुजरात नहीं जाने देना चाहती भाजपा- मनीष सिसोदिय
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया
Caption

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

Date updated
Date published
Home Title

मुझे गिरफ्तार करने की तैयारी है, गुजरात नहीं जाने देना चाहती भाजपा- मनीष सिसोदिया