डीएनए हिन्दी: मन से मन का मिलन ही सही अर्थों में प्रेम है. वास्तव में प्रेम का अर्थ है कोई बाधा नहीं. इसीलिए लोग जाति, धर्म, लिंग और रंग तक नहीं देखते हैं और प्रेम में डूब जाते हैं. ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक ऐसा ही अनोखा प्रेम विवाह देखने को मिला है. 

कालाहांडी जिले के जिले नरला थाने के धुरकुटी गांव के फकीर नयाल ने देवपुर गांव के मुजिका किन्नर (Transgender) से शादी की है. फकीर पहले से शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है. सबसे बड़ी बात है कि फकीर के परिवार ने इस शादी को स्वीकार किया है. उनकी पत्नी ने भी इसे स्वीकार किया है. अब सब एक ही छत के नीचे रह रहे हैं.

बताया जा रहा है कि पिछले साल फकीर की मुलाकात देपुर गांव के मुजिका किन्नर से हुई थी. फिर दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी. और बातचीत का यही सिलसिला कब प्रेम में बदल गया किसी को पता ही नहीं चला. अंत में फकीर ने शादी करने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें, सरकारी खर्चे पर अब ट्रांसजेंडर करा सकेंगे सेक्स चेंज ऑपरेशन, जानिए कैसे

फकीर ने इसकी जानकारी अपनी पत्नी और परिवार को दी. फकीर की पत्नी ने इसकी सहमति दे दी. किन्नर महासंघ ने भी इस शादी की अपनी मंजूरी दे दी. दोनों पक्षों की रजामंदी से नरला के बहुचोरी माता मंदिर में फकीर और मुजिका ने शादी कर ली. इस शादी में तमाम रिश्तेदार शामिल हुए. रिश्तेदारों के साथ-साथ हजारों की संख्या में आम लोग भी इस शादी को देखने के लिए आए थे.

यह भी पढ़ें, नकली मर्द बनकर तीन प्रेमिकाओं के साथ ट्रांसजेंडर करता था यह काम, हो गई 10 साल की जेल

इस शादी के बाद मुजिका ने कहा कि मैं धन्य हूं कि परिवार के सभी लोगों ने मुझे स्वीकार किया है. यहां तक कि उनकी पहली पत्नी ने भी मुझे स्वीकार किया है. मेरा उनके प्रति खास सम्मान है.

किन्नर महासंघ की अध्यक्ष कामिनी कहा कि हमें शुरू में इस शादी को लेकर शंका थी. हमने दोनों से विचार करने को कहा. फिर जब हमें पता चला कि फकीर की पत्नी को भी इस शादी के एतराज नहीं है तो हमने इसकी स्वीकृति दे दी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इस्टाग्राम पर.

Url Title
Man marriage with transgender wife gives permisson in kalahandi odisha
Short Title
अनोखी शादी! शादीशुदा शख्स ने की किन्नर से शादी, पत्नी भी है खुश
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
kinnar marriage
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

अनोखा विवाह! शादीशुदा शख्स ने की किन्नर से शादी, पत्नी भी है खुश