डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. चुनाव प्रचार में उतरे आजम खान लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं. आजम अखिलेश यादव के साथ मैनपुरी उपचुनाव से लेकर रामपुर उपचुनाव में मंच से भाषण दे रहे हैं. अपने इन्हीं भाषणों में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी वजह से उन पर पिछले दो दिनों में दो मुकदमें दर्ज कराए गए है. पहला मुकदमा महिलाओं ने दर्ज कराया है. दूसरा मुकदमा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ जनसभा के दौरान भाषण में दिए एक बयान पर दर्ज किया गया.
वीडियो वायरल होने पर भड़काऊ भाषण को लेकर मुकदमा दर्ज
दरअसल, आजम खान ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार असीम राजा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया था. इसमें अखिलेश यादव भी मौजूद थे. सभा में पूर्व मंत्री आजम खान ने जो भाषण दिया. उसे भड़काऊ और आपत्तिजनक बताया गया है, जिसके तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. शिकायत में कहा गया है कि आजम खां ने अपने संबोधन में कहा कि ‘‘यहां आइए मुख्य चुनाव आयुक्त, आप यहां आ जाइये, दे दो सर्टिफिकेट एमएलए का, हम भी ताली बजाएंगे. इस दौरान आजम खान ने आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया.
"आजम खां ने अपने पूरे भाषण में पुलिस, चुनाव आयुक्त और चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर जनसभा में मौजूद लोगों के बीच नफरत भड़काकर शांति भंग करने की कोशिश की है. साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन किया. इसी के आधार पर आजम खान के खिलाफ धारा 153-ए, 505 (1) (बी), जन अधिनियम का प्रतिनिधित्व 1951 और 1988 की धारा 125 के तहत मामला दर्ज किया है.
महिलाओं ने आजम खाने के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
आजम खान के खिलाफ दूसरी एफआईआर उनके एक भाषण का वीडियो वायरल होने पर कराई गई है. उन्होंने इस कथित वीडियो में आजम खान सभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज जो मेरे और हमारे लोगों के साथ हो रहा है, उसका इंतकाम लेने के लिए कोई न कोई जरूर जन्म लेगा. भले ही मैं दिन न रहूं. आप लोग तो रहेंगे ही. वैसे जो सलूक हमारे साथ हो रहा है. अगर वैसा हम चार सरकारों में रहते हुए करते तो बच्चा मां के पेट से पैदा होने से पहले यह पूछता कि पूछ लो आजम खान से बाहर निकलना है या नहीं. महिलाओं ने आजम खान के इस कथित वायरल वीडियो में बयान का विरोध जताया है. साथ ही आजम खाने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रामपुर उपचुनाव: फिर मुश्किल में आजम खान! दो दिन में दर्ज हो गए दो मुकदमे