डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट-भाजपा गठबंधन सरकार 4 जुलाई को विधानसभा में शक्ति परीक्षण का सामना करेगी. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. अधिकारी ने कहा कि बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. पहले फ्लोर टेस्ट 3 जुलाई को होना था लेकिन अब एक दिन और तारीख बढ़ा दी गई है.
3 जुलाई से शुरू हो 2 दिवसीय विशेष सत्र
तीन जुलाई को ही दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो रहा है. कांग्रेस के नाना पटोले के पिछले साल फरवरी में इस्तीफा देने के बाद से यह पद खाली था.विधानभवन के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे चार जुलाई को सदन में विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे.
माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में पिछले 2 हफ्ते से चल रहा सियासी घमासान बहुमत साबित करने के बाद खत्म हो जाएगा. हालांकि, महाराष्ट्र की राजनीति में यह बहुत बड़ा बदलाव होगा और सीएम की कुर्सी पर शिवसेना के ही बागी शिंदे होंगे.
यह भी पढ़ें: 'अमित शाह मान लेते बात तो...' उद्धव ठाकरे ने BJP पर लगाए बड़े आरोप
BJP ने सीएम कुर्सी शिंदे को देकर चौंका दिया
गुरुवार की शाम तक माना जा रहा था कि सीएम की कुर्सी देवेंद्र फडणवीस को मिलेगी और डिप्टी सीएम शिंदे बनेंगे. हालांकि, बीजेपी ने अपने फैसले से सबको चौंका दिया है. फडणवीस को डिप्टी सीएम के पद से ही संतोष करना पड़ रहा है.
एकनाथ शिंदे ने बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा त्याग कोई बड़े दिल वाला ही कर सकता है. अब देखना होगा कि यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करती है और किस तरह से आगे बढ़ती है.
यह भी पढ़ें: Video: कहानी Maharashtra के बाजीगर की, कैसे जीतते-जीतते हार गए Devendra Fadnavis
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Maharashtra Floor Test: 4 जुलाई को होगा फ्लोर टेस्ट, एकनाथ शिंदे साबित करेंगे बहुमत