डीएनए हिन्दी: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है. इटौंजा के पास एक श्रद्धालुओं से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलट गई. इस हादसे में 4 श्राद्धालुओं की मौत हो गई और 41 घायल हो गए.
बतयाा जा रहा है कि सीतापुर के टिकौली गांव के लोग ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर नवरात्रि के पहले दिन इंटैजा देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए आ रहे थे. तभी एक गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली एक तालाब में पलट गई. स्थानीय लोग तुरंत राहत कार्य में जुट गए . घायलों को बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल भेजा गया. इस हादसे में कुल 4 लोगों की मौत हो गई. 41 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस-प्रशासन के तमाम आला-अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
यह भी पढे़ं, लखनऊ में भीषण हादसा, दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत, 2 घायल
मरने वालों की पहचान टिकौली गांव की सुखरानी, सुषमा मौर्या, रुचि मौर्या और कोमल के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर के तालाब में पलट जाने से ज्यादातर लोग उसके नीचे दब गए. स्थानीय लोगों ने उन्होंने बाहर निकाला.
यह भी पढे़ं, दिल्ली के सीमापुरी में भीषण हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने 6 लोगों को कुचला
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर पर सवार सभी महिलाएं देवी की गीत गा रही थीं. वे सभी दर्शन करने के साथ-साथ एक बच्चे का मुंडन भी करवाने जा रही थीं. ड्राइवर की लापरवाही से ट्रैक्टर पलट गई और मंगलगीत चीखों में बदल गया. हर तरफ चीख-पुकार मच गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लखनऊ में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर पलटने से 4 की मौत, 41 घायल