डीएनए हिन्दी: बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में भगवान बुद्ध (Lord Gautam Buddha) से जुड़े एक पीपल के वृक्ष में आग लग गई. यह आग मंगलवार की देर रात लगी. गांव वालों ने इस आग को बुझाने का पूरी कोशिश की, लेकिन आग नहीं बुझी. बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह यह वृक्ष पूरी तरह से जलकर राख हो गया. इस हादसे से गांव वाले बेहद निराश हैं.

हिन्दुस्तान में छपी खबर के मुताबिक, गांव वालों का मानना था कि इस पीपल के वृक्ष में भगवान बुद्ध की आकृति बनी हुई थी. पूरा गांव इस वृक्ष की पूजा करता था. हालांकि, वृक्ष का ज्यादातर हिस्सा सालों से सूखा हुआ था. उस वृक्ष से कुछ नई शाखाएं निकली थीं, जिस पर हरी पत्तियां लगी हुई थीं. 

हालांकि, कोई ठोक प्रमाण नहीं है लेकिन कई इतिहासकार इसे भगवान बुद्ध के अंतिम वर्षावास स्थल के रूप में देखते थे. ध्यान रहे कि बारिश के मौसम में भगवान बुद्ध एक जगह ठहरते थे उसी स्थान को वर्षावास कहा जाता है. यह आषाढ़ पूर्णिमा से लेकर कार्तिक पूर्णिमा के बीच का समय होता है.

यह भी पढ़ें, वह जगह जहां गौतम बुद्ध बन बैठे हैं तेलिया बाबा यानि शनिदेव महाराज

गांव वालों का कहना है कि यह पीपल का वृक्ष कितना पुराना है बता पाना मुश्किल है. ध्यान रहे कि  भगवान बुद्ध का आयु संस्कार वेलुवग्राम में हुआ था. कई इतिहासकार वर्तमान के बेलवर गांव को ही वेलुवग्राम मानते हैं. यह वृक्ष इसी गांव में था. कुछ ग्रामीण एवं प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि भगवान बुध का अंतिम संस्कार भी यहीं पर हुआ था. हालांकि, इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं है.

यह भी पढ़ें, पीपल का पेड़ सिर्फ छाया ही नहीं देता, शरीर के हर अंग को रखता है स्वस्थ

गांव वालों को कहना है कि वे लोग हमेशा उस पीपल के वृक्ष की पूजा करते रहे हैं. मंगलवार की शाम भी की लोगों ने वृक्ष की पूजा-अर्चना की. रात में अचानक उस वृक्ष में आग लग गई. आग कैसे लगी यह किसी को पता नहीं चला. वृक्ष के जल जाने के बाद गांव वाले काफी उदास हैं, खासकर महिलाओं को यह आशंका सता रही है कि भगवान का पेड़ जल जाने से गांव में कोई अनहोनी घटना ना हो जाए. यह वृक्ष उस गांव की पहचान थी. ध्यान रहे कि बेलवर गांव वैशाली से सिर्फ 12 किलोमीटर की दूरी पर है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
lord gautam buddha historical Peepal tree burnt to ashes in muzaffarpur bihar
Short Title
बिहार में भगवान बुद्ध से जुड़ा पीपल का वृक्ष पूरी तरह से जल कर राख
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
peepal tree
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

बिहार में भगवान बुद्ध से जुड़ा पीपल का वृक्ष पूरी तरह से जल कर राख