डीएनए हिन्दी: कभी बिहार के मुख्यमंत्री के लिए काम करने वाले प्रशांत किशोर और नीतीश कुमार में आजकल जमकर बयानजाबी चल रही है. प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर नीतीश कुमार ने एक साल में 10 लाख नौकरियां दे दीं तो मैं उन्हें फिर से नेता मानकर उनके लिए काम करूंगा. ध्यान रहे कि गुरुवार को जब नीतीश कुमार से प्रशांत किशोर से जुड़ा सवाल पूछा गया था तो वह उखड़ गए थे. उन्होंने कहा था कि प्रशांत अंट-शंट बोलते रहते हैं. उनको बिहार का ABC नहीं मालूम. नीतीश कुमार के इस बयान पर प्रशांत किशोर ने कहा कि एक साल बीतने दीजिए फिर हम पूछेंगे कि किसे ABC मालूम है और किसे XYZ.
पॉलिटिकल स्ट्रैटजिस्ट से नेता बने प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि अगर वह एक साल के भीतर 10 लाख नौकरी दे देते हैं तो उनको नेता मानकर फिर से उनके लिए काम करूंगा. अपने 'जन सुराज अभियान' के तहत भागलपुर पहुंचे प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बुजुर्ग नेता हैं. वह कुछ बोलना चाहते हैं तो बोलने दीजिए. व्यक्तिगत टीका टिप्पणी करना ठीक नहीं है. अगर उन्होंने कुछ कहा है तो वह उनकी सोच है. कौन बीजेपी के लिए काम कर रहा है वह आप लोग जानते हैं. वह एक महीना पहले तक बीजेपी के ही साथ थे. अगर नीतीश कुमार किसी को सर्टिफिकेट बांट रहे हैं तो यह हास्यास्पद है. ध्यान रहे कि नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर पर बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगाया था.
प्रशांत ने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि 17 साल आप मुख्यमंत्री रहे तब आपको याद आया कि 10 लाख नौकरियां दी जा सकती हैं. यह पहले ही देना चाहिए था. खैर छोड़िए, नीतीश कुमार इतने बड़े नेता हैं उन्हें ए से जेड तक आता है और दूसरे को एबीसी भी नहीं आता. अगर वह 10 लाख नौकरियां दे देंगे तो हम जैसे लोगों को अभियान चलान की क्या जरूरत. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह 10 लाख नौकरियां दे देते हैं तो जैसे 2015 में उनके लिए काम किया वैसे ही फिर काम करूंगा. साथ ही प्रशांत ने यह भी कहा कि बिहार में जो राजनीतिक फेरबदल हुआ है उसका कोई देशव्यापी असर नहीं पड़ने वाला है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बूढ़े हो गए हैं नीतीश, 1 साल बाद पूछेंगे किसे ABC आता है और किसे XYZ: प्रशांत किशोर