डीएनए हिन्दी: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में चीते आने वाले हैं. जैसे ही इसकी सूचना मिली, कूनो नेशनल पार्क से सटे इलाकों में जमीन के भाव आसमान छूने लगे. वहीं पर्यटन और रोजगार बढ़ने की उम्मीद में आसपास के गांव वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है.
3 दशक पहले एशियाई शेरों के लिए इस कूनो पार्क को विकसित किया गया था. अब 17 सितंबर को नामीबिया से लाए गए चीते पार्क में छोड़े जाएंगे. इन चीतों की पार्क में शिफ्टिंग स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से पिंजरा खोलकर करेंगे.
कूनो पार्क से सटे इलाकों की जमीन की कीमतों को 'चीते' ने दी रफ्तार! #KunoPark #MadhyaPradesh pic.twitter.com/TUpvmtxdZB
— DNA Hindi (@DnaHindi) September 15, 2022
इन इलाकों में चीतों के आने की खबर से आसपास के गांव के लोग बेहद खुश हैं. नेशनल पार्क के आसपास के इलाकों में कुछ ही दिनों में जमीन के दाम आसमान छूने लगे हैं. गांव वालों का कहना है कि यहां जमीन खरीदने यूपी, बिहार, राजस्थान, दिल्ली सहित देश के कई राज्यों से लोग आ रहे हैं.
Tiger-faced customised jet reaches Namibia to bring cheetahs to India
— ANI Digital (@ani_digital) September 15, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/Zno6YcaRbG
#TigerFacedcustomisedjet #Namibia #Cheetahs pic.twitter.com/3RHFQ23zVR
यह भी पढ़ें, PM Modi जन्मदिन पर देंगे बिग गिफ्ट, 70 साल बाद फिर कुलांचे भरेगा चीता, जानिए तैयारियां
पहले इन इलाकों में जमीन 3 लाख रुपये बीघा तक कोई नहीं पूछता था. सिर्फ एक से दो महीने में इन जमीनों की कीमत 15 से 20 लाख रुपये प्रति बीघा तक पहुंच चुकी है. पिछले एक महीने में कुछ रिसॉर्ट तो बनने भी लगे हैं.
PM Modi to release cheetahs, visit self-help-group-event in Madhya Pradesh on his birthday
— ANI Digital (@ani_digital) September 15, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/ElPddGYm8M#Cheetahs #MadhyaPradesh #SelfHelpGroup pic.twitter.com/2iBlxv0SJu
कूनो नेशनल पार्क के मुख्य गेट टिकटोली से पहले सेसइपुरा ले लेकर तमाम गांवों में जमीन की कीमतें अचानक से उछली हैं. ग्रामीण को उम्मीद है कि चीतों के आने से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ लोगों के व्यवसाय में भी तेजी आएगी. इन उम्मीदों को लेकर गांव वालों में खुशी का माहौल है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कूनो पार्क से सटे इलाकों में 'चीते की रफ्तार' से बढ़ीं जमीनों की कीमतें!