डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कुर्ला इलाके में इमारत ढहने (Kurla Building Accident) की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. हादसे में जान गवाने वालों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करके ऐलान किया है कि मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. इसके अलावा घायलों को 50,00 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.

कुर्ला इलाके की नाइक नगर सोसाइटी में स्थित इस इमारत के मलबे से बचाए गए 32 लोगों को अस्पताल भेजा गया था जिसमें से कुल 19 लोगों की जान चली गई. अधिकारियों ने बताया कि पांच लोग अस्पताल में भर्ती हैं और नौ अन्य को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. उन्होंने बताया कि शाम को अस्पताल में बिरजू मांझी (21), राहुल मांझी (23), पप्पू मांझी (35) और महेश मांझी (40) को मृत घोषित कर दिया गया. 

यह भी पढ़ें- मुंबई के कुर्ला में ताश के पत्तों की तरह ढह गई चार मंजिला बिल्डिंग

पीएम मोदी और सीएम उद्धव ठाकरे ने किया मदद का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में एक इमारत के ढह जाने से हुई मौतों पर मंगलवार को शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनो के लिए मुआवजे की घोषणा की. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजन के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. पीएमओ के मुताबिक हादसे में घायल प्रत्येक व्यक्ति को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी हादसे पर दुख जताया है और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
kurla building collapse total 19 died pm modi announces compensation
Short Title
Kurla Building Collapse: मरने वालों की संख्या हुई 19, मोदी ने किया मदद का ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कुर्ला बिल्डिंग हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत
Caption

कुर्ला बिल्डिंग हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत

Date updated
Date published
Home Title

Kurla Building Collapse: मरने वालों की संख्या हुई 19, पीएम मोदी ने किया सहायता राशि का ऐलान