डीएनए हिंदीः ग्रेटर नोएडा के कोतवाली ईकोटेक-1 इलाके में 11 साल के लड़के का कल बदमाशों ने उस समय अपहरण (Kidnap) कर लिया जब वह घर के बाहर खेल रहा था. बदमाशों ने 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. बच्चे की तलाश में जुटी नोएडा पुलिस ने जिला कारागार लुक्सर के पास बदमाशों के साथ एनकाउंटर में बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. एनकाउंटर में दो बदमाशों घायल हो गए हैं जबकि इसका मास्टरमाइंड फरार हो गया है. बच्चे की सकुशल बरामदगी के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है.
डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा के मुताबिक ईकोटेक-1 इलाके के गांव लुस्कर के निवासी मेघसिंह का 11 साल का बेटा रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे अपने घर के बाहर खेल रहा था. तभी अचानक वह गायब हो गया. मेघसिंह और उसके परिवार वालों ने बच्चे को काफी खोजा लेकिन वह कहीं नहीं मिला पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था. तभी मेघसिंह के मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई. फोन करने वाले ने कहा कि अगर बच्चा जिंदा चाहिए तो 30 लाख रुपये दे दो... चेतावनी दी कि अगर यह बात पुलिस को बताई तो बच्चे की जान से हाथ धोना पड़ेगा.
ये भी पढ़ेंः अंकिता मर्डर केस में बड़ा खुलासा, VIP के लिए रिजॉर्ट में अलग से बना था 'Presidential Suit'
फिरौती के बहाने बदमाशों को बुलाया
मेघसिंह ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. परिवार के लिए इतनी रकम जुटाना काफी मुश्किल था. पुलिस मोबाइल पर आई कॉल की जांच में जुट गई. पुलिस ने परिवार के लोगों के साथ मिलकर अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और फिरौती की रकम देने के लिए बदमाशों को एक जगह पर बुलाया. पुलिस ने चारों तरफ से नाकाबंदी की और बदमाशों को घेर लिया. बदमाशों ने अपने आप को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को घायल कर दिया. साथ ही 11 साल के मासूम को सकुशल बरामद कर लिया है. मौके का फायदा उठाकर दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए, जिनमें पूरी घटना का मास्टरमाइंड शिवम भी है, जिसने योजना बनाई. पुलिस ने गोली लगने के घायल विशाल और ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ग्रेटर नोएडा से किडनैप बच्चा 10 घंटे में सकुशल बरामद, 30 लाख मांगी गई थी फिरौती