डीएनए हिन्दी: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा जिले से एक आतंकवादी (Terrorist) को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया है. यह आतंकी पुलिस वालों पर हमले की ताक में था. पुलिस अफसरों ने सोमवार की सुबह इसकी जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि डोडा पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर एक आतंकवादी फरीद अहमद को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक चाइनीज पिस्टल, दो मैगजीन, 14 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. आतंकी कोटी डोडा का निवासी बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें, कश्मीरी आतंकियों ने कैसे एक मासूम को बना दिया दहशतगर्दी का खौफनाक चेहरा
पुलिस ने कहा, 'अमरनाथ यात्रा के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके तहत पुलिस थाना डोडा के एक पुलिस टीम ने शहर के बाहरी इलाके में नाकाबंदी की, हथियार और गोला-बारूद ले जा रहे एक युवक को रोका.'
यह भी पढ़ें, पिछले साल ही पाक में लिखी गई थी टारगेट किलिंग की स्क्रिप्ट, अब दे रहे अंजाम
पुलिस ने बताया, 'आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. पता चला है कि फरीद अहमद को मार्च के महीने में एक संदिग्ध से हथियार और गोला-बारूद मिला था और उसे डोडा में पुलिस कर्मियों पर हमला करने का काम सौंपा गया था.'
पुलिस ने कहा कि समय पर इस नापाक साजिश को नाकाम कर दिया गया. स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कश्मीर: चाइनीज हथियार के साथ आतंकी अरेस्ट, पुलिस वालों पर हमले की ताक में था