डीएनए हिन्दी: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता का शव पेड़ से लटका मिला. पहली नजर में पुलिस को यह मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हीरानगर कस्बे में एक ग्रामीण ने सुबह उनके घर से कुछ दूरी पर सोम राज का शव पेड़ से लटका देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. अधिकारियों ने बताया कि शव पर खून के निशान थे. ऐसा लग रहा है कि उनकी हत्या करके किसी ने शव को पेड़ पर लटका दिया हो. बताया जा रहा है कि सोम राज पिछले 3 दिनों से लापता थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है.

वहीं, राज के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी हत्या की गई है. उन्होंने सरकार से उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है. वहीं, राज के घर पहुंचे भाजपा के कई नेताओं ने उनकी मौत के मामले की जांच की मांग की है.

यह भी पढ़ें, सुरक्षाबलों को अरसे से थी लश्कर के दो खूंखार आतंकियों की तलाश, ग्रामीणों ने धर दबोचा

पुलिस ने सोम राज के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही इस मामले पर स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है.

वहीं दूसरी तरफ कठुआ में ही एक पुलिसकर्मी ने अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी है.पुलिस ने बताया कि आरोपी एसपीओ मोहनलाल फरार है. उसकी हरकत से कुछ ग्रामीण नाराज हैं और उन्होंने उसके घर को आग लगा दी है.

यह भी पढ़ें, बीच सड़क पर बोला- 'तलाक, तलाक, तलाक' और फिर की गला दबाकर जान मारने की कोशिश

कठुआ के एसएसपी रमेश चंद्र कोतवाल ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीमें गठित की गई हैं. अधिकारियों ने कहा कि घटना बिलावर क्षेत्र के धरलता गांव में हुई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Jammu and Kashmir Missing BJP leader found hanging from tree
Short Title
जम्मू-कश्मीर में पेड़ से लटका मिला बीजेपी नेता का शव, हत्या की आशंका
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
jammu murder
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

जम्मू-कश्मीर में पेड़ से लटका मिला बीजेपी नेता का शव, हत्या की आशंका