डीएनए हिन्दी: दिल्ली में हुए जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulema-e-Hind) के पहले सद्भावना सम्मेलन (Sadbhavna Sammelan) हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मगुरु शामिल हुए. इस तरह के सम्मेलनों का एलान जमीयत ने देवबन्द में किया था जिसकी शुरुआत आज दिल्ली से हुई. सम्मेलन का मकसद देश में नफरत एवं कट्टरता को रोकना और भाई चारे का संदेश फैलाना रहा, ताकि सभी धर्मों के लोग एक साथ मिल कर घृणा के खिलाफ मोहब्बत का पैगाम दे सकें.

इस दौरान मौलाना महमूद असद मदनी (Maulana Mahmood Madani) ने कहा, 'भारत विश्व गुरु बन रहा है, जो लोग इसके खिलाफ काम कर रहे हैं वे नफरत के सौदागर हैं. इस्लाम ने मोहब्बत का पैगाम दिया है, नफरत का नहीं. भारत आज ऐसे मोड़ पर है जहां इस तरह के कार्यक्रमों की जरूरत है.'

यह भी पढ़ें, Nupur Sharma पर ट्वीट को लेकर अखिलेश पर NCW सख्त, UP पुलिस से 3 दिन में मांगा जवाब

जमीयत ने देश में खराब होते महौल को देखते हुए 7 बिन्दुओं के जरिए महौल ठीक करने की घोषणा की है, इसमें आपसी सद्भावना व सम्मान और मानवता के माहौल को देश में मजबूत करना और राष्ट्र, देश की सेवा के लिए हमेशा आगे रहना शामिल है.

इसके साथ ही धार्मिक व समाजिक भेदभाव और नफरत को खत्म करना, धर्म व धार्मिक गुरु के खिलाफ औछे शब्द का प्रयोग ना करना. वहीं, किसी भी क्षेत्र में कोई भी समस्या आने पर आपस में बैठकर समस्या का समाधान निकालना और गरीबों की मदद के लिए आगे आना, चाहे वह किसी भी धर्म का व्यक्ति हो.

यह भी पढ़ें, Aisha Muhammad : लीजिए मोहम्मद साहब की पत्नी के बारे में पूरी जानकारी

जमीयत ने यह भी घोषणा की है कि सभी इलाकों में सद्भावना कमिटी बनाया जाएगा और साझा मीटिंग का आयोजन किया जाएगा ताकि देश के बिगड़ते महौल को रोका जा सके.

इस दौरान मौलाना महमूद असद मदनी ने कहा, 'देश में जो माहौल बनाया जा रहा है उसको बदलने के लिए हमारी तरफ से कोशिश की जा रही है. उसी कोशिश के तहत सद्भावना सम्मेलन का आयोजन किया गया है.'

उदयपुर की घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा, 'हम इस तरह की हर घटना का निंदा करते हैं चाहे वह बयान के जरिए से हो या एक्शन के जरिए से.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Jamiat chief Mahmood Madani said Hate cannot be countered through hate
Short Title
इस्लाम मोहब्बत सिखाता है, इसमें नफरत की जगह नहीं: मदनी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
maulana mahmood madani
Caption

मौलाना महमूद मदनी

Date updated
Date published
Home Title

इस्लाम मोहब्बत सिखाता है, इसमें नफरत की जगह नहीं: मौलाना मदनी