डीएनए हिंदी: करप्शन के आरोप में गिरफ्तार किए गए IAS अधिकारी संजय पोपली ने आरोप लगाया है कि विजिलेंस विभाग ने उनके बेटे की हत्या कर दी है. पोपली का यह भी दावा है कि वह खुद इस घटना के चश्मदीद गवाह हैं. पोपली ने कहा कि मैं एक चश्मदीद गवाह हूं, वे (पुलिस अधिकारी) मुझे ले जा रहे हैं… मेरे बेटे को उन्होंने गोली मार दी है. बताते चलें कि IAS अधिकारी के बेटे की शनिवार को गोली लगने से मौत हो गई थी. पुलिस का कहना है कि 27 साल के कार्तिक पोपली ने आत्महत्या की है. 

AAP सरकार पर लगाए परिवार ने आरोप 
चंडीगढ़ में कार्तिक पोपली की गोली लगने से हुई मौत पर मां ने कहा, 'उन्होंने मेरे बच्चे को प्रताड़ित किया और उसे मार डाला है. उन्होंने सबूत के लिए मेरी घरेलू सहायिका को प्रताड़ित किया था. सतर्कता ब्यूरो और डीएसपी सीएम भगवंत मान के दबाव में काम कर रहे हैं. इस तरह से वे लोगों को मार रहे हैं.' बता दें कि पंजाब में इस मामले को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं.

आम आदमी पार्टी का कहना है कि कार्रवाई नियमों के तहत हो रही है. परिवार का कहना है कि पोपली को जबरन फंसाया जा रहा है. गिरफ्तार आईएएस की पत्नी ने कहा कि विजिलेंस अधिकारियों ने मेरे पति से जबरन हस्ताक्षर करवाए हैं. 

यह भी पढ़ें: Shiv Sena के 15 बागी विधायकों को दी गई Y+ कैटगरी की सुरक्षा, गुवाहाटी में मीटिंग शुरू

IAS के घर से 20 करोड़ का सोना बरामद 
पंजाब पुलिस के सतर्कता विभाग ने नवांशहर में सीवेज पाइपलाइन बिछाने के लिए निविदा को मंजूरी देने के एवज में रिश्वत मांगने के मामले में आईएएस अधिकारी संजय पोपली को गिरफ्तार किया था. आईएस पोपली के घर से पुलिस को 20 करोड़ की कीमत का सोना रिकवर किया है.

बताया जा रहा है कि 9 किलो की सोने की ईंटें, 3160 ग्राम के 49 सोने के बिस्कुट बरामद हुए हैं. विजिलेंस टीम का कहना है कि सोने के बिस्कुट कनाडा के हैं लेकिन उनकी पहचान मिटाने के लिए नंबरों को मिटाया गया है. 

यह भी पढ़ें: Assam Floods: बाढ़ के बीच सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को गमछा देने पानी में उतर आया शख्स, Video वायरल

मां श्री पोपली ने दिखाए खून लगे हाथ 
मीडिया के सामने 27 साल के कार्तिक की मां और आईएएस संजय पोपली की पत्नी श्री पोपली ने खून लगे हुए हाथ दिखाते हुए कहा कि मेरा 27 साल का बेटा इन्होंने छीन लिया है. मेरा बेटा एक शानदार वकील था, वह करियर में अच्छा कर रहा था. उन्होंने हम पर दबाव बनाने के लिए ऐसा किया है. मैं इन पुलिसवालों की वर्दी उतरवाने तक लड़ूंगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
IAS Sanjay Popli son suicide case Killed In Front Of Me says Arrested Bureaucrat
Short Title
IAS Sanjay Popli का पंजाब विजिलेंस टीम पर आरोप, 'मेरे सामने बेटे की हत्या'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
संजय पोपली
Caption

संजय पोपली 

Date updated
Date published
Home Title

IAS Sanjay Popli का पंजाब विजिलेंस टीम पर आरोप, 'मेरी आंखों के सामने बेटे की हत्या की गई है'