डीएनए हिंदी: राजस्थान के दौसा जिले में चौंकाने का मामला सामने आया है. यहां 7 सालों से पत्नी की हत्या के आरोप में सजा काट रहे पति ने जेल से बाहर आते ही उसे जिंदा खोज लिया. पत्नी के जिंदा मिलने पर परिवार से लेकर पुलिस महकमें तक हड़कंप मच गया. उसने पत्नी के सारे दस्तावेज और रिकॉर्ड तक पुलिस को सौंप दिए. साथ ही बताया कि कैसे पुलिसकर्मियों ने उससे झूठ को सच साबित कराकर इनाम तक पा लिया. पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल मामला राजस्थान के दौसा जिले का है. यहां मथुरा के कोसी की रहने वाली आरती राजस्थान के मेंहदीपुर बालाजी आई थी. यहां छोटा मोटा काम कर गुजारा करने लगी. इस बीच ही उसकी मुलाकात राजस्थान के दौसा निवासी सोनू सैनी से हुई. दोनों के बीच प्यार हुआ और सितंर 2015 में शादी कर ली, लेकिन शादी के आठ दिन बाद ही आरती सोनू के घर गायब हो गई. सोनू ने उसका कुछ पता न लगने पर आरती के परिजनों को इसकी जानकारी दी. 25 सितंबर को उत्तर प्रदेश के वृंदावन में एक महिला का शव मिला, जिसकी पहचान पत्नी के पिता ने आरती के रूप में की. आरती के पिता ने बेटी की हत्या का आरोप सोनू सैनी और उसके एक दोस्त पर लगाया. पुलिस ने गुमशुदगी से मामले को हत्या में तबदील कर पति सोनू सैनी व उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने जबरन कबूलवाया झूठ
पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने उसे और उसके दोस्त को मार्च 2016 में गिरफ्तार कर लिया. वह खुद को बेगुनाह बताते रहे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने मारपीट की और जबरन हत्या के जूर्म को कबूल कराया. पीड़ित ने बताया कि उसे फंसाने वाले पुलिसकर्मियों को विभाग की ओर से 15 हजार रुपये का इनाम भी दिया गया. पुलिसकर्मियों द्वारा झूठे केस में फंसाने पीड़ित का घर जमीन सब कुछ बिक गया. उस पर 20 लाख रुपये का कर्ज हो गया.
जेल से बाहर आने पर लगा पत्नी के जिंदा होने का पता
उन्होंने कहा कि गोपाल ने आगे बताया कि जमानत पर जेल से बाहर आने पर उसे पता चला कि उसकी पत्नी जिंदा है. इस पर दोस्त के साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू की.इस पर पत्नी राजस्थान के मेहंदीपुर में शादी कर रह रही थी. यहां कुछ दिनों तक उसने दोस्त के साथ सब्जी बेचने के बहाने पत्नी की जासूसी की.
पुलिस को दस्तावेजों समेत दिया पत्नी के जिंदा होने का सबूत
पीड़ित सोनू पत्नी के जिंदा होने के सबूत लेकर थाने पहुंचा. यहां उसने पत्नी के जिंदा होने के सबूत दिए. जहां से पुलिस ने आरती को गिरफ्तार कर यूपी एसटीएफ को सौंप दिया. पुलिस ने आरती के सैंपल लेकर डीएनए टेस्ट के लिए भेजा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पत्नी की हत्या के आरोप में काटी 7 साल की सजा, जेल से बाहर आया तो मिली जिंदा