डीएनए हिन्दी: Bihar की राजधानी पटना में मानसून की पहली बारिश ने सरकारी तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है. पटना में बुधवार से लगातार बारिश हो रही है. शहर के ज्यादातर इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है. राजधानी के कई निचले इलाकों में हालात बदतर हैं. बिहार विधानसभा परिसर में भी पानी जमा हो गया है. झमाझम बारिश की वजह से पटना के बड़े अस्पतालों में एक नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Nalanda Medical College and Hospital) की स्थिति बेहद खराब है. अस्पताल के कई वार्ड में पानी जमा हो गया है. अस्पताल में पानी भरने की वजह से कई मशीनों के खराब होने का खतरा पैदा हो गया है.
यह भी पढ़ें, नेपाल में भारी बारिश से बिहार में बाढ़ की आंशका, ऑरेंज अलर्ट जारी
दुनिया भर का टैक्स देने के बाद बिहार की गरीब जनता को मिलता है तैरता अस्पताल #NMCH pic.twitter.com/0lVmznTZES
— Bihar Congress (@INCBihar) June 30, 2022
बिहार कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि 'ये दृश्य पटना के NMCH का है. जो आजकल खुद Ventilator पर है या Crematorium पहुंच चुका है? आप लोग तय करें.'
ये दृश्य पटना के NMCH का है.
— Bihar Congress (@INCBihar) June 29, 2022
आजकल Ventilator पर है,
या Crematorium पहुंच चुका है?
आप लोग तय करे ।
pic.twitter.com/fz8yxQzf9V
एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा है कि 'दुनिया भर का टैक्स देने के बाद बिहार की गरीब जनता को मिलता है तैरता अस्पताल.'
जलजमाव की वजह से मीनाबाजार, महाराजगंज, सादिकपुर का इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित है. एनएमसीएच रोड, जल्ला गली, तुलसी मंडी, गुलजारबाग, दादरमंडी, छोटी बाजार, लाला टोली, मच्छरहट्टा, चित्र टोली, पाटलिपुत्रा कॉलोनी, कंकड़बाग, मंगलतलाब, चौकशिकारपुर, गुरुगोविंद सिंह रोड, आलमगंज, पत्थर की मस्जिद सहित कई इलाकों की स्थिति बेहद खराब है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
झमाझम बारिश से पटना का हाल बेहाल, देखें, 'तैरता अस्पताल'