डीएनए हिंदी: हरियाणा के करनाल में 4 लाख रिश्वत लेने के आरोप में महिला एएसआई सरिता को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने सरिता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसी के साथ एसपी गंगा राम पूनिया ने कड़ा संज्ञान लेते हुए आरोपी महिला एएसआई को बर्खास्त कर दिया है. महिला एएसआई पर दहेज और रेप केस की धाराएं हटाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है.

DSP और थाना प्रभारी की भी जांच की जाएगी
विजिलेंस टीम अब इस मामले की जांच के लिए डीएसपी और थाना प्रभारी को भी जांच में शामिल करने जा रही है. विजिलेंस से की शिकायत में नवजोत संधू ने बताया था कि एक महिला ने जुंडला के रहने वाले युवक और उसके परिवार के खिलाफ दहेज और रेप का केस दर्ज करवाया था. शिकायतकर्ता का कहना है कि सेक्टर 32-33 थाना से फोन आने के बाद वह एसपी से मिले थे. एसपी ने उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया था. 

शिकायतकर्ता का कहना है कि जब उन्होंने डीएसपी से मुलाकात की थी तो डीएसपी ने ठीक से कार्रवाई नहीं की थी और टाल-मटोल करते हुए महिला पुलिसकर्मी से मिलने के लिए कहा था. 

यह भी पढ़ें: RJD की बढ़ती ताकत से डर गई है भाजपा? बार-बार पटना आ रहे हैं बीजेपी के दिग्गज

शिकायतकर्ता से मांगी थी 10 लाख की रिश्वत 
नवजोत का आरोप है कि डीएसपी ने उनकी शिकायत पर गंभीरता से बात नहीं की थी और महिला पुलिसकर्मी से मिलने की बात कही थी. शिकायतकर्ता का कहना है कि महिला पुलिसकर्मी सरिता रानी ने 10 लाख रुपए की डिमांड की थी. उन्होंने कहा कि आरोपी महिला एएसआई ने कहा कि 10 लाख लेकर वह रेप की धारा हटाएंगी और केस में से कुछ के नाम भी हटा देंगी. इस पर जब उन्होंने कहा कि झूठा केस है उसके लिए 10 लाख रुपए बहुत ज्यादा हैं तो महिला पुलिसकर्मी ने कहा कि 8 लाख रुपए दे देना. 

शिकायतककर्ता का कहना है कि महिला एएसआई ने कहा कि 4 लाख पहले देने हैं और 4 लाख काम होने की बाद देने हैं. शिकायत के बाद विजिलेंस ने तुरंत टीम गठित की और शिकायकर्ता को 4 लाख केमिकल लगा कर दे दिए थे. तभी विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था.

यह भी पढ़ें: Jayant Chaudhary बोले- योगी-मोदी के चक्कर में पड़े तो ये तुम्हारी शादी नहीं होने देंगे

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Haryana Vigilance Bureau nabs Woman ASI taking Rs 4 lakh bribe in karnal 
Short Title
दहेज और रेप की धाराएं हटाने के लिए महिला एएसआई 4 लाख रिश्वत लेने के केस में अरेस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक चित्र
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

दहेज और रेप की धाराएं हटाने के लिए महिला एएसआई 4 लाख रिश्वत लेने के आरोप में अरेस्ट