डीएनए हिंदी: सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प में कई लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने 200 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक सैंकड़ों प्रदर्शनकारी शुक्रवार को पूर्वाह्न करीब साढ़े 10 बजे प्रदर्शन स्थल पर जमा हुए और उन्होंने दिल्ली-जयपुर राजमार्ग रोकने की कोशिश की थी. जब पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेना शुरू किया तो उनमें से कुछ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी.
पुलिस ने कहा कि झड़प में तीन पुलिसकर्मियों समेत छह लोग घायल हो गए. असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (मानेसर) सुरेश कुमार ने कहा, 'प्रदर्शनकारी राजमार्ग बंद करना चाहते थे और हमने उन्हें हिरासत में ले लिया. हमने उनसे कहा है कि अगर वे विरोध प्रदर्शन करना चाहते हैं तो करें, लेकिन प्रदर्शन राजमार्ग पर नहीं करने दिया जाएगा.'
कैसे थमेगी किसानों की आत्महत्या? राहुल गांधी ने दिया सरकारों को मंत्र
'बॉलीवुड रैपर राहुल यादव पुलिस हिरासत में'
विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए बॉलीवुड गायक और रैपर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया को भी पुलिस ने हिरासत में लिया, लेकिन बाद में छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि पहली बार अहीर समुदाय ने कोई मांग की है. फाजिलपुरिया ने कहा, 'शांतिपूर्ण आंदोलन लंबे समय से चल रहा है और हम इस मांग के लिए संघर्ष करेंगे. हालांकि, पुलिस पर पथराव निंदनीय है.'
जाम की वजह से बौखलाए लोग
विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने नखदौला गांव के पास दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर एक ट्रक की चाबी निकालकर उसके पहियों की हवा निकाल दी तथा इस तरह उन्होंने सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने कहा कि करीब 40 मिनट तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
Bharat Jodo Yatra: मोदी सरकार पर फिर भड़के राहुल गांधी, बोले- केंद्र की नीतियों से देश त्रस्त
बसों से अलग-अलग थानों में भेजे गए प्रदर्शनकारी
पुलिस ने बताया कि बाद में क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर हाईवे पर ट्रैफिक बहाल कर दिया गया. पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को हरियाणा रोडवेज की 10 से अधिक बसों से अलग-अलग थानों में ले जाया गया लेकिन कुछ प्रदर्शनकारियों ने हिरासत में लिए गए लोगों को रास्ते में एक बस रोककर छुड़ा लिया.
देर शाम खेरकी दौला थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गईं और 20 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया.
प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज
मानेसर के एसीपी सुरेशकुमार ने कहा, 'प्रदर्शनकारियों के खिलाफ शांति भंग करने और पथराव करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है, जबकि एक अन्य मामला हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को उपद्रवियों द्वारा बस से छुड़ाने के लिए दर्ज किया गया. प्रदर्शनकारियों की पहचान के लिए फोटो और वीडियो की मदद ली जा रही है. 200 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया.'
प्रदर्शनकारियों ने खेड़की दौला टोल के निकट विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की थी, जिसके बाद गुरुग्राम यातायात पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक परामर्श जारी किया था. ट्रैफिक रूट डायवर्ट करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. (इनपुट: भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गुरुग्राम: सेना में अहीर रेजिमेंट की फिर उठी मांग, पुलिस प्रदर्शनकारियों में झड़प, 200 हिरासत में