डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दिवाली के मौके पर जरूरतमंद परिवारों को तोहफा देने की तैयारी में है. खबर है कि राज्य सरकार हर गरीब परिवार को मुफ्त गैस सिलेंडर देगी. दरअसल बीजेपी ने 2022 के विभानसभा चुनाव में अपने संकल्प पत्र में दीपावली और होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा किया था. इसी वादे को अब पूरी करने की तैयारी की जा रही है.
विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी ने उज्जवला योजना के तहत होली और दिवाली में मुफ्त गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी. यूपी में नई सरकार का गठन होली के बाद हुआ इसलिए 2022 होली पर इसे लागू नहीं किया जा सका. अब दिवाली पर फ्री सिलेंडर का तोहफा दिया जाएगा. सीएम योगी ने दो महिने पहले गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान भी मुफ्त सिलेंडर देने की बात को दोहराया था.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में आया इन नेताओं का नाम, अशोक गहलोत की बगावत से आहत आलाकमान
जुलाई महीने में गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा था कि एक करोड़ लोगों को जिन्होंने कभी भी ग्रीन ईंधन के रूप में एलपीजी सिलेंडर के दर्शन नहीं किए थे, उन्हें फ्री में कनेक्शन दिया गया. फ्री में कनेक्शन उपलब्ध होने के बाद अब सरकार ने यह भी तय किया है कि दीपावली और होली के अवसर पर उन्हें एलपीजी का सिलेंडर फ्री में उपलब्ध करवाया जाए.
यह भी पढ़ें: मौलाना तारिक जमील ने गुरुद्वारे में ऐसा क्या किया जो मुस्लिम लोग कह रहे 'शर्मनाक'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिवाली पर गरीब परिवारों को बड़ी सौगात देने वाली है योगी सरकार