डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है. आज से उन्हें बिजली बिल (Electricity Bill) में बड़ी राहत मिल गई है. उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग की ओर से संशोधित बिजली दरों को लागू कर दिया है. 23 जुलाई को आयोग ने नई दरें घोषित की थी. पिछले काफी समय से उपभोक्ता इन दरों को कम करने की मांग कर रहे थे.

क्या होंगी नई दरें 
नई दरों के मुताबिक अब 300 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर अधिकतम 6.50 रुपये प्रति यूनिट चार्ज देना होगा. सरकार ने 7 रुपये का स्लैब वापस ले लिया है. नई दरें लागू होने के बाद घरेलू बिजली की अधिकतम दर 6.50 रुपये प्रति यूनिट होगी. यानी आप बिजली का कितना भी इस्तेमाल करें आपको 6.50 रुपये यूनिट से अधिक नहीं चुकाने होंगे. दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा में बिजली की दरों में करीब 10 फीसदी की कटौती की गई है. यहां भी घरेलू बिजली की अधिकतम दर 6.50 रुपये प्रति यूनिट होगी.

ये भी पढ़ेंः महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ आज कांग्रेस का हल्ला बोल, राष्ट्रपति भवन से लेकर PM हाउस का होगा घेराव
 
सभी उपभोक्ताओं को होगा फायदा 
नई दरें लागू होने के बाद इसका फायदा सभी उपभोक्ताओं को मिलेगा. ऐसे उपभोक्ता जो महीने में 100 यूनिट से कम और 500 यूनिट से अधिक खर्च करते हैं, उन्हें भी इसका फायदा मिलेगा. नई दरों के मुताबिक 300 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करने पर अधिकतम 6.50 रुपये की दर से शुल्क लिया जाएगा. वहीं 151 से 300 यूनिट तक बिजली 6 रुपये, 101 से 150 यूनिट 5.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी. 

BPL परिवारों के लिए होंगी ये दरें
नई दरें लागू होने के बाद घरेलू बीपीएल बिजली 3 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी. BPL परिवारों को  100 यूनिट के लिए अब सिर्फ 3 रुपये यूनिट के हिसाब से बिल देना पड़ेगा. इससे पहले यह 3.35 रुपए था. 

ये भी पढ़ेंः तलाक-ए-हसन क्या है? मुस्लिम महिलाएं क्यों कर रही हैं इसे खत्म करने की मांग

शहरी क्षेत्र में ये होंगी बिजली की नई दरें

0-100 यूनिट पर  5.50 रु. प्रति यूनिट
101-150 यूनिट पर 5.50 रु.  प्रति यूनिट 
151-300 यूनिट पर 6.00 रु. प्रति यूनिट
300 यूनिट से ऊपर 6.50 रुपये प्रति यूनिट

ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की ये होंगी नई दरें

0-100 यूनिट बिजली पर 3.35 रुपए प्रति यूनिट 
101-150 यूनिट पर 3.85 रुपए प्रति यूनिट 
151-300 यूनिट पर 5 रुपए प्रति यूनिट  
300 यूनिट से ऊपर 5.50 रुपये प्रति यूनिट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Good News New rates of electricity reducing bill will be implemented in UP from today
Short Title
यूपी में आज से लोगों को बड़ा तोहफा, बिजली के नए रेट लागू, इतना कम हो जाएगा बिल
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
यूपी में आज से बिजली की नई दरें लागू हो गई हैं.
Date updated
Date published
Home Title

यूपी में आज से लोगों को बड़ा तोहफा, बिजली के नए रेट लागू, इतना कम हो जाएगा बिल