डीएनए हिन्दी: बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) से एक खबर आई है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यह घटना जिले बारसोई प्रखंड के करनपुर पंचायत के बिजुरिया गांव की है. यहां घर में 5 साल की तमन्ना लुका-छिपी खेल रही थी, तभी उसे एक सांप ने डंस लिया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
करनपुर के आफताब आलम की 5 साल की बेटी तमन्ना आंगन में लुका-छिपी खेल रही थी. वह एक कोने में छिपी हुई थी. उसी वक्त एक विषैले सांप ने उसे डंस लिया. तमन्ना ने तुरंत यह बात अपनी मां को बताई. तबीयत बिगड़ता देख घर वाले आनन-फानन में तमन्ना को तुरंत इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के रायगंज लेकर गए, लेकिन यहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सांप नाग (Cobra) प्रजाति का था.
यह भी पढ़ें, Amazing! क्या आप जानते हैं सांपों के बारे में ये ग़ज़ब के फैक्ट्स
बिहार में घर से एक-दो नहीं बल्कि पूरे 40 कोबरा मिले#Bihar #CobraSnake pic.twitter.com/3x8q53kZ2o
— DNA Hindi (@DnaHindi) July 22, 2022
इसके बाद परिवार वालों ने एक स्थानीय सपेरा को बुलाया. सपेरे ने जब घर में सांपों को ढूंढना शुरू किया तो एक-दो नहीं बल्कि पूरे 40 विषैले सांप (Venomous Snakes) मिले. सपेरे ने सभी सांपों को पकड़ने के बाद उन्हें जंगल में छोड़ दिया.
बिहार में 5 साल की बच्ची को सांप ने डसा, इलाज के दौरान हुई मौत #Bihar #Snake pic.twitter.com/WOhbXSWscb
— DNA Hindi (@DnaHindi) July 22, 2022
सपेरा जब सांप को ढूंढ रहा था तो गांव वालों की भीड़ जमा हो गई. बड़ी संख्या में विषैले सांपों को देखकर गांव वाले सहम गए थे. इस घटना के बाद सभी गांव वाले डरे हुए हैं. उन्हें और सांपों के होने का डर सता रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
5 साल की मासूम की सांप के डंसने से मौत, जब खोज हुई तो एक-दो नहीं घर से निकले 40 कोबरा