डीएनए हिन्दी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले (Sagar District) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जिले के बहेरिया थाना क्षेत्र के मझगवां से जो खबर आई है, उसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे. एक युवक को सूचना मिली की उसकी बहन की मौत हो गई है. वह करीब 450 किलोमीटर दूर धार जिले में था. सूचना मिलते ही वह बाइक से घर पहुंचा. सीधे श्मशान जाकर बहन की जलती चिता पर लेट गया. वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह जल चुका था. जब इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था तो रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया.
परिवार वालों ने बताया कि गुरुवार की शाम ज्योति उर्फ प्रीति दांगी लापता हो गई थी. शुक्रवार को एक कुएं उसकी डेड बॉडी मिली. शनिवार को इसकी सूचना ज्योति के चचेरे भाई को दी गई. सूचना मिलते ही वह धार से करीब 450 किलोमीटर बाइक चलाकर घर आया. वहां से सीधे श्मशान गया. बहन की जलती चिता को प्रणाम किया और उस पर कूद गया. लोगों ने तुरंत उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन 21 साल के करण का शरीर पूरी तरह से जल चुका था. उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश हुई लेकिन रास्ते में ही करण ने दम तोड़ दिया.
शनिवार दोपहर करण का शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. देर शाम शव परिजनों को सौंप दिया गया. रविवार की सुबह मां-बाप की मौजूदगी में बहन ज्योति की चिता के पास ही करण का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments