डीएनए हिंदी: गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां लोनी की अमन गार्डन कॉलोनी में सुबह करीब 10 बजे एक मकान में गैस सिलेंडर फट गया. इसके बाद दो मंजिल मकान भरभरा कर नीचे गिर गया. इस दौरान मकान में मौजूद महिलाएं व बच्चे मलबे में दब गए. सूचना पाकर थाना लोनी पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची मगर तीन लोगों को बचाया नहीं जा सका.
तीन लोगों की मौत
कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग और पुलिस की टीम ने मकान से घायल अवस्था में 5 लोगों को निकाला. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मगर इलाज के दौरान तीन की मौत हो गई, इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. अभी मकान में कुछ और लोगों के दबे होने की भी आशंका है . पुलिस और दमकल की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है.
ये भी पढ़ें- संघ प्रमुख भागवत बोले- गलत खाना खाकर भटक रहे लोग, मांस-मछली से बनाइए दूरी
गैस लीक के कारण लगी आग
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गैस लीक के कारण सिलेंडर में आग लग गई. इसके बाद तेज धमाके के साथ गैस सिलेंडर फट गया जिससे इससे मकान गिर गया और इसमें कई लोग दब गए.घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ghaziabad Cylinder Blast: गैस सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान गिरा, दो बच्चों समेत 3 की मौत