डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में हुई बारिश ने यहां पूरा जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. राज्य में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुए हैं. वहीं जलजमाव के चलते बाढ़ की स्थिति बन गई है और बादल फटने की घटनाओं में एक ही परिवार के आठ सदस्यों समेत अब तक कुल 22 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. आईएमडी द्वारा राज्य में अगले 12 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है और अगले 5 दिनों के दौरान हल्की-फुल्की बारिश होने के संभावना है.  

वहीं राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने शनिवार को बताया कि इस बारिश, भूस्खलन और बाढ़ के मिले जुले हादसों में अब तक 10 अन्य लोग घायल हो गए हैं. मोख्ता ने कहा कि भारी बारिश के कारण सबसे ज्यादा नुकसान मंडी, कांगड़ा और चंबा जिले में हुआ है.

DGCA ने Spicejet के खिलाफ फिर की बड़ी कार्रवाई, कंपनी को लगा एक और बड़ा झटका

भारी बारिश का कहर 

इस मामले में आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम संबंधी 36 घटनाएं दर्ज की गई हैं. उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि अकेले मंडी जिले में बाढ़ और भूस्खलन के कारण 13 लोगों की मौत हो गई और पांच लापता हो गए. वहीं उन्होंने बताया कि गोहर विकास खंड के काशान गांव में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और पुलिस द्वारा चार घंटे तक चलाये गए तलाशी अभियान के बाद एक ही परिवार के आठ सदस्यों के शव उनके घर के मलबे से निकाले गए. 

जानकारी के मुताबिक परिवार का पूरा मकान भूस्खलन में ढह गया था. उपायुक्त के मुताबिक मंडी में शुक्रवार रात मंडी-कटोला-पराशर मार्ग पर बाघी नाले में एक लड़की का शव उसके घर से करीब आधा किलोमीटर दूर बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि बाढ़ में लड़की के परिवार के पांच सदस्यों के भी बह जाने की सूचना है. उन्होंने कहा कि बादल फटने के बाद कई परिवारों ने बागी और पुराने कटोला क्षेत्रों के बीच स्थित अपने घरों को छोड़कर अन्य सुरक्षित स्थानों पर शरण ली है. 

श्रीकांत त्यागी के समर्थन में ताकत दिखाने की तैयारी में त्यागी समाज, नोएडा में बढ़ाई गई सुरक्षा

शिमला में भूस्खलन

अधिकारी ने बताया कि शिमला के थियोग में वाहन पर पत्थर गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए और चंबा के चौवारी के बनेत गांव में तड़के करीब साढ़े चार बजे भूस्खलन के बाद मकान ढहने से से तीन लोगों की मौत हो गई थी. अधिकारियों ने कहा कि कांगड़ा में एक 'कच्चा' घर ढह गया, जिसमें नौ साल के बच्चे की मौत हो गई.

कांगड़ा  में भी बारिश बनकर आई मौत

इस बीच हिमाचल प्रदेश के ही कांगड़ा जिले में भारी बारिश के चलते ही शनिवार को चक्की पुल ढह जाने के बाद पठानकोट और जोगिंदरनगर के बीच रेल सेवा निलंबित कर दी गईं हैं. रेलवे अधिकारियों ने पुल को असुरक्षित घोषित कर रखा था और पंजाब के पठानकोट से हिमाचल प्रदेश के जोगिंदरनगर तक 'नैरो गेज ट्रैक' पर ट्रेन सेवा को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि हमीरपुर में अचानक आई बाढ़ में फंसे 30 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. 

भारी बारिश, उफान पर नदियां, देश के कई राज्यों में बाढ़ से मची तबाही, जानिए कैसे हैं हालात

हाइवे में संचालन ठप

इन हादसों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोगों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया और कहा कि प्रशासन प्रभावित जिलों में युद्धस्तर पर बचाव अभियान चला रहा है. हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मुख्य अभियंता ने कहा कि मंडी में मनाली-चंडीगढ़ राजमार्ग और शोघी में शिमला-चंडीगढ़ राजमार्ग सहित 743 सड़कों को जलभराव के कारण यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. 

पीडब्ल्यूडी शनिवार को 407 मार्ग पर यातायात को बहाल कर दिया जाएगा और रविवार तक 268 सड़कों पर से मलबा साफ कर दिया जाएगा. वहीं पुलिस ने बताया कि शोघी और तारा देवी के बीच सोनू बांग्ला में भूस्खलन के बाद चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया था. उन्होंने कहा कि पत्थर अब भी गिर रहे हैं और शोघी-मेहली बाईपास से यातायात को परिवर्तित किया गया है.

स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, स्वास्थ्यकर्मी ने महिला की चोट पर बांध दिया कंडोम का पैकेट

पुनर्वास का कार्य शुरू

हादसों के बीच राज्य के मुख्य सचिव आर.डी. धीमान ने संबंधित विभागों को सड़कों पर से मलबा साफ करने का निर्देश दिया ताकि बुनियादी जरूरतों की आपूर्ति बाधित न हो. उन्होंने भारी बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए वीडियोग्राफी कराने और प्रभावित लोगों को आश्रय देने के भी आदेश दिए. प्रमुख सचिव (राजस्व) ने मुख्य सचिव को बताया कि राज्य आपदा मोचन कोष से जिलों को 232.31 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं और राहत एवं पुनर्वास कार्य के लिए सभी जिलों के पास पर्याप्त राशि उपलब्ध है.

(इनपुट-भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Flood in Himachal Pradesh 22 people died due to deluge in Himachal Pradesh IMD issued orange alert
Short Title
Flood in Himanchal Pradesh: हिमाचल में जल प्रलय से अब तक 22 लोगों की मौत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Flood in Himachal Pradesh 22 people died due to deluge in Himachal Pradesh IMD issued orange alert
Date updated
Date published
Home Title

हिमाचल में जल प्रलय से अब तक 22 लोगों की मौत, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट