डीएनए हिंदी: पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में स्थित थोक बाजार भागीरथ पैलेस में गुरुवार शाम लगी आग पर अबतक काबू नहीं पाया जा सकता है. दमकल की गाड़ियां अभी भी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस में कल रात 9 बजे के आसपास आग लग गई थी. भीड़भाड़ वाले इस इलाके में आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियों को भेजा गया था. तंग गलियों वाले चांदनी चौक इलाके में लगी इस आग के व्यापारियों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाया है.
दिल्ली फायर सर्विस के डॉयरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि इस हादसे में जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बूझाने की कोशिश जारी है. शुक्रवार सुबह मौके पर मौजूद अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि हालात बहुत अच्छे नहीं हैं. उन्होंने बताया कि भागीरथ पैलेस के आसपास मौजूद इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है.
पढ़ें- जिस इमरात में है जहीर खान का रेस्टोरेंट, वहां लगी भीषण आग
अतुल गर्ग ने आज सुबह बताया कि घटना स्थल पर 40 गाड़िया आग बूझाने का प्रयास कर रही है. इससे पहले दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद हर्षवर्धन ने घटना स्थल का दौरा किया. उन्होंने बताया कि जिस इमारत में आग लगी है. वह पूरी तरह से जल चुकी है. वह धीरे-धीरे टूट-टूटकर गिर रही है.
पढ़ें- अरुणाचल के सबसे पुराने बाजार में लगी आग, कम से कम 700 दुकानें जलकर खाक
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Chandni Chowk Fire: भागीरथ पैलेस में लगी आग, 12 घंटे बाद भी नहीं पाया जा सका काबू