डीएनए हिन्दी: झारखंड के हजारीबाग से एक दर्दनाक खबर आ रही है. यहां एक फाइनैंस कंपनी का क्रूर चेहरा सामने आया है. हजारीबाग में एक शख्स ने लोन पर ट्रैक्टर लिया था. उसकी कुछ किस्त बाकी रह गई थी. फाइनैंस कंपनी वाले जबरन घर से ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे. इसी बीच दिव्यांग किसान की बेटी आई और उसने उन लोगों से अपना कार्ड दिखाने की मांग की तो गुस्से में आकर उन लोगों ने 27 साल की युवती को ट्रैक्टर से कुचल डाला. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
किसान की बेटी का नाम मोनिका बताया जा रहा है. वह तीन महीने की गर्भवती भी थी. यह घटना हजारीबाग के इचाक की है. बताया जा रहा है कि फाइनैंस कंपनी के कर्मचारी किस्त में देरी पर ट्रैक्टर जब्त करने आए थे. वे जबरन जबरन ट्रैक्टर ले जाने लगे. इस बीच जब किसान की बेटी सामने आई तो उन्होंने उसे ट्रैक्टर से रौंद दिया. उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
शख्स ने ट्रैक्टर लोन पर लिया और उसकी कुछ किस्त बाकी रह गई तो फाइनैंस कंपनी का क्रूर चेहरा सामने आ गया. घर से जबरदस्ती ट्रैक्टर ले जाने पर 27 साल की युवती ने कार्ड दिखाने को कहा तो ट्रैक्टर से कुचलकर उसकी हत्या कर डाली.#Jharkhand #CrimeNews pic.twitter.com/JbloKCsPxI
— DNA Hindi (@DnaHindi) September 16, 2022
किसान मिथिलेश ने बताया कि उन्होंने महिंद्रा फाइनैंस कंपनी से कर्ज लेकर ट्रैक्टर खरीदा था. दो दिन पहले कंपनी की ओर से उन्हें मैसेज आया कि बकाया किस्त 1,20,000 रुपये जमा करें. मिथिलेश तय तिथि पर पैसा नहीं पहुंचा पाए.
यह भी पढ़ें, हैवानियत: बेटी की दूसरी शादी करने पर नाक, कान काटकर अपने साथ लेते गए हमलावर
इस दौरान उनका ट्रैक्टर एक पेट्रोल पंप पर खड़ा था. उसी वक्त वहां फाइनैंस कंपनी के चार लोग आए और ट्रैक्टर स्टार्ट करके ले जाने लगे. पंप के कर्मचारी ने तुरंत मिथिलेश को सूचना दी. इसके बाद बकाया रकम लेकर वह मोनिका के साथ घर से निकले. उन्हें रास्ते में ट्रैक्टर दिखा और ट्रैक्टर के पीछे-पीछे चल रही कार भी. कार से एक शख्स दिखा तो उसने कहा कि आप 1 लाख 20 हजार रुपये लेकर महिंद्रा ऑफिस पहुंचिए. इस मिथिलेश और मोनिका ने उन लोगों से अपना आईकार्ड दिखाने कहा. इस बात से वह शख्स नाराज हो गया और ड्राइवर को ट्रैक्टर लेकर आगे बढ़ने को कहा. ट्रैक्टर ड्राइवन ने मोनिका को कुचलते हुए ट्रैक्टर को बढ़ा दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
किस्त में देरी पर किसान की प्रेग्नेंट बेटी को ट्रैक्टर से रौंदा, एक साथ गईं 2 जानें!