डीएनए हिन्दी: उदयपुर (Udaipur Murder) में एक युवक की हत्या के बाद पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. इस बीच बीजेपी के पूर्व नेता नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) ने बुधवार को दावा किया कि उन्हें एक ई-मेल मिला है, जिसमें उनकी और उनके परिवार की गर्दन काटने की धमकी दी गई है.
जिंदल ने दिल्ली पुलिस को लिखे एक पत्र में कहा कि उन्हें धमकी भरे 3 ई-मेल मिले हैं. जिंदल में ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में लिका है,'ई-मेल में मुझे जान से मारने की धमकी दी गई है जैसे उदयपुर में कन्हैया लाल को मार दिया गया था. उन्होंने मुझे डराने के लिए कन्हैया लाल की हत्या का वीडियो भेजा है.'
यह भी पढ़ें, Udaipur Murder Case: बीजेपी नेता का तालिबानी बयान, हत्या के बदले हत्या, तभी मिलेगा सबक
नवीन जिदल ने बताया, 'ई-मेल में धमकी दी गई थी कि उन्हें कमलेश तिवारी की तरह मार दिया जाएगा और इससे उन्हें धरती की कोई ताकत बचा नहीं सकती.'
यह भी पढ़ें, Udaipur Murder: बाइक से भाग रहे थे अजमेर, पुलिस ने यूं धर दबोचा
गौरतलब है कि जिंदल ने पिछले महीने पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादास्पद ट्वीट किए थे, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. जिंदल ने बताया कि कुछ दिन पहले जब वह किसी से मिलने गए तो कुछ लोगों ने उनका पीछा किया था. इसकी भी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Udaipur Murder Case: अब नवीन जिंदल को धमकी, कन्हैया लाल की तरह पूरे परिवार की गर्दन काट देंगे