डीएनए हिंदी: दिल्ली सरकार की फ्री बिजली स्कीम का फायदा लेने के लिए 37 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं ने अप्लाई किया है. इस महीने की शुरुआत में दिल्ली सरकार ने पावर सब्सिडी के लिए आवेदन की तारीख 31 अक्टूबर से 15 नवंबर कर दी थी. अभी तक दिल्ली सरकार की तरफ से पावर सब्सिडी सभी लोगों को दी जाती थी लेकिन आने वाले दिनों में यह सिर्फ आवेदन करने वालों को दी जाएगी.

मंगलवार दोपहर तक पावर सब्सिडी के लिए 37,13,179 लोगों ने अप्लाई किया था. राजधानी नई दिल्ली में 58 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने घरेलू बिजली के कनेक्शन लिए हुए हैं. इनमें से 37 लाख लोगों ने सब्सिडी के लिए अप्लाई किया है. सभी आवेदकों को 1 अक्टूबर से सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा.

पढ़ें- Britain में बिजली का बिल चुकाकर ही गरीब हो जाएंगे एक तिहाई लोग, जानिए क्या है वजह

दिल्ली सरकार के डाटा के अनुसार, राजधानी में अभी तक 47 लाख उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ मिल रहा था. इन उपभोक्ताओं में से करीब 30 लाख का बिल शून्य आता था जबकि 16 से 17 लाख उपभोक्ताओं को 59 फीसदी सब्सिडी दी जाती थी. आपको बता दें कि फिलहाल दिल्ली में 200 यूनिट से कम बिजली इस्तेमाल करने वालों का बिल शून्य आता है जबकि 400 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करने वालों का बिल 50 फीसदी आता है.

पढ़ें- घाटे में चल रहीं बिजली कंपनियां, हालात बदल पाएगा मोदी सरकार का बिजली संशोधन बिल?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Electricity Subsidy Delhi More than 37 lakh applies
Short Title
Electricity Subsidy Delhi: 37 लाख से ज्यादा ने किया सब्सिडी के लिए अप्लाई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Electricity Subsidy Delhi: 37 लाख से ज्यादा ने किया सब्सिडी के लिए अप्लाई