डीएनए हिंदीः केजरीवाल सरकार की चर्चित दिल्ली की योगशाला (Dilli Ki Yogashala) योजना को मंगलवाल से बंद कर दिया गया है. इस योजना को दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना (VK Saxena) ने मंजूरी नहीं दी है. इस योजना को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का कहना है कि उपराज्यपाल की ओर से योजना को आगे जारी रखने के लिए मंजूरी नहीं दी गई है. इस कारण उसे बंद किया जा रहा है. इसकी घोषणा योजना के आधिकारिक ट्विटर हेंडल से की गई है.
उपराज्यपाल ने नहीं दी मंजूरी
केजरीवाल सरकार दिल्ली में मुफ्त की योगशाला योजना चला रही थी. इसमें लोगों के एक ग्रुप को मुफ्त योग प्रशिक्षक की सुविधा दी जाती थी. सूत्रों का कहना है कि दिल्ली के उपराज्यपाल को इस योजना को आगे जारी रखने को लेकर कोई फाइल मिली ही नहीं है. उपराज्यपाल का कहना है कि मनीष सिसोदिया सिर्फ एक लेकर से ही योजना को जारी रखने की मांग कर रहे थे. दूसरी तरफ मनीष सिसोदिया का कहना है कि इस संबंध में उपराज्यपाल को फाइल भेजी गई है. कार्यक्रम का संचालन करने वाले दिल्ली भेषज विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय (DPSRU) के शासी मंडल (BOG) ने पिछले हफ्ते हुई अपनी बैठक में इस योजना को जारी रखने की मंजूरी दी थी.
ये भी पढ़ेंः आज मोरबी जाएंगे PM मोदी, घायलों से मुलाकात और घटनास्थल का कर सकते हैं दौरा
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी जानकारी
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली की योगशाला को जारी रखने का मेरा प्रस्ताव सीएम अरविंद केजरीवाल की मंज़ूरी के बाद LG साहब को भेजा गया था जिस पर अभी तक उन्होंने खुद कोई निर्णय नहीं लिया है. लेकिन इस बीच अफ़सरों से मुफ़्त योग क्लास बंद करने का निर्णय करा दिया गया है. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी का बोर्ड चाहता है कि दिल्ली के आम लोगों के लिए योगशाला चले, सरकार ने बजट भी दे रखा है, लेकिन फिर भी अफ़सरों को डरा-धमकाकर ‘दिल्ली की योगशाला’ बंद करने का आदेश जारी करा दिया गया है. फिलहाल कल से दिल्ली के पार्कों में योग की 590 क्लास बंद हो जाएंगी.
दिल्ली की योगशाला को जारी रखने का मेरा प्रस्ताव मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी की मंज़ूरी के बाद LG साहब को भेजा गया था जिस पर अभी तक उन्होंने खुद कोई निर्णय नहीं लिया है.
— Manish Sisodia (@msisodia) October 31, 2022
लेकिन इस बीच अफ़सरों से मुफ़्त योग क्लास बंद करने का निर्णय करा दिया गया है. https://t.co/SsxBPipHMY
(इनपुट- भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
‘दिल्ली की योगशाला’ आज से बंद, LG और केजरीवाल सरकार में इस बात को लेकर फंसा पेच