डीएनए हिंदीः महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नई सरकार के गठन की तैयारी तेज हो गई है. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे. शिंदे गुट के साथ बीजेपी की बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है. दिसंबर 2019 में जब महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र चल रहा था तो महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने दिल का दर्द शायराना अंदाज में बयां करते हुए कहा 'मेरा पानी उतरते देख, मेरे किनारे पर घर मत बना लेना. मैं समन्दर हूं, लौट कर जरूर आऊंगा.' अब उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

फिर सीएम बनेंगे फडणवीस
एकनाथ शिंदे गुट की बगावट के बाद महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई है. अब एकनाथ शिंदे ग्रुप की मदद से बीजेपी एक बार फिर से सत्ता में वापसी कर सकती है. देवेन्द्र फडणवीस 1 जुलाई को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंः  शिंदे गुट के साथ सरकार गठन की तैयारी तेज, आज 10 बजे होगी BJP की बैठक

बता दें कि महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 30 जून को राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट के फैसले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया. इसके बाद फ्लोर टेस्ट से पहले ही उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उद्धव ठाकरे यह जानते थे कि उनके बाद संख्याबल नहीं है. ऐसे में फ्लोर पर जाकर सरकार गिरने के बजाए उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया. 

ये भी पढ़ेंः  Uddhav Thackeray Resignation के बाद पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का पहला बयान    

अपनों ने दिया धोखा
उद्धव ठाकरे
ने फेसबुक लाइव के जरिए अपने इस्तीफे का ऐलान किया. इसे दौरान उन्होंने कहा कि जिसको मैंने बड़ा किया वो मेरा पाप है और मैं उस पाप को आज भोग रहा हूं. बाला साहब के लड़के ने जिसे बड़ा बनाया उसे कुछ लोगों ने नीचे कर दिया. मुझे धोखा दिया. उन्होंने कहा कि मुझे CM पद छोड़ने का कोई दुख नहीं है. उद्धव ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि शिव सैनिक सड़क पर उतरें और खून बहे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Devendra Fadnavis Tweet viral on social media after the fall of Uddhav government
Short Title
उद्धव के इस्तीफा देते ही फडणवीस का पुराना ट्वीट हो रहा वायरल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit: Zee News
Date updated
Date published
Home Title

'मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा...' उद्धव के इस्तीफा देते ही फडणवीस का पुराना ट्वीट हो रहा वायरल