डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक अस्पताल पर ब्लड प्लेटलेट्स के नाम पर मौसमी का जूस चढ़ा  दिया गया. इस वजह से मरीज की मौत हो गई. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक प्रशासन ने कई कड़े फैसले किए. अब यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आदेश पर प्रयागराज के अस्पताल को सील कर दिया गया है.

क्या है मामला?
प्रयागराज के धूमनगंज स्थित एक अस्पताल में प्रदीप पांडेय नाम का मरीज भर्ती था. यह मरीज डेंगू से पीड़िता था. इस मरीज को ब्लड प्लेटलेट्स के बजाय मौसमी का जूस चढ़ा दिया गया. इसके बाद मरीज को दूसरे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इसके बाद गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया. फिलहाल इस घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस थाने में कोई FIR दर्ज नहीं की गई है.

पढ़ें- Blood Platelets: खून में प्लेटलेट्स की कमी होते ही खाएं ये 5 चीजें

ब्रजेश पाठक ने दिए निर्देश
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के ट्वीट और उनके आदेश पर जिला प्रशासन हरकत में आया और उस अस्पताल को सील कर दिया गया, जहां मरीज को कथित तौर पर मौसम्बी का जूस चढ़ाया गया था. उन्होंने कहा कि जनपद प्रयागराज में झलवा स्थित ग्लोबल अस्पताल द्वारा डेंगू के मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ा देने के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा दिए आदेशों के क्रम में अस्पताल को तत्काल सील कर दिया गया है और प्लेट्लेट्स पैकेट को जांच के लिए भेजा गया है. यदि अस्पताल प्रबंधन दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- 'हाथी' से उतर दूसरे दलों में शामिल हुए ये दिग्गज, अब दिखा रहे अपना जलवा

अस्पताल के मालिक ने यह बताया
अस्पताल के मालिक सौरभ मिश्रा ने बताया कि प्रदीप पांडेय डेंगू से पीड़ित था. वह उनके अस्पताल में भर्ती हुआ था. उन्होंने कहा कि मरीज का प्लेटलेट्स का स्तर गिरकर 17,000 पर आने के बाद उसके तीमारदारों को प्लेटलेट्स लाने को कहा गया. उन्होंने बताया कि मरीज के तीमारदार स्वरूप रानी नेहरु (एसआरएन) चिकित्सालय से पांच यूनिट प्लेटलेट्स लेकर आए, लेकिन तीन यूनिट प्लेटलेट्स चढ़ाने के बाद मरीज को दिक्कत हुई तो चिकित्सकों ने प्लेटलेट्स चढ़ाना बंद कर दिया.

पढ़ें- झांसी में 8 छात्रों को उम्रकैद, कोविड में रास्ते से लड़की को हॉस्टल में खींचकर किया था गैंगरेप

उन्होंने कहा कि प्लेटलेट्स की जांच करने की कोई सुविधा उनके अस्पताल में नहीं है. मिश्रा ने कहा कि जो प्लेटलेट्स मरीज को नहीं चढ़ाए गए, उनकी जांच कराई जानी चाहिए कि ये प्लेटलेट्स कहां से लाए गए. उन्होंने कहा कि प्लेटलेट्स की बोतल पर एसआरएन का स्टिकर लगा हुआ है. जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने प्लेटलेट्स की जांच के बारे में पूछे जाने पर कहा कि प्लेटलेट्स की जांच की जाएगी. हम इस पूरे मामले की जांच कराएंगे.

इनपुट- PTI/भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Dengue Patient injected mausami juice instead of blood platelets hospital sealed
Short Title
ब्लड प्लेटलेट्स के नाम पर चढ़ा दिया मौसमी का जूस, मरीज की मौत, अस्पताल सील
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रयागराज में अस्पताल सील
Caption

प्रयागराज में अस्पताल सील

Date updated
Date published
Home Title

ब्लड प्लेटलेट्स के नाम पर चढ़ा दिया मौसमी का जूस, मरीज की मौत, अस्पताल सील