डीएनए हिंदी: मानव तस्करी को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने एक इंटरनेशनल रैकेट का पर्दाफाश किया है जो कि मध्य एशिया के देशों से महिलाओं और लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर देह व्यापार के दलदल में धकेल देता था. अहम बात यह भी है कि इस रैकेट को चलाने वाले विदेशी ही है. यह रैकेट 7 देशों में फैला हुआ है. इनमें 5 लोग अब पुलिस की गिरफ्त में हैं और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई भी की जा रही है. 

इस गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद यह भी सामने आया है कि महिलाएं और लड़कियां मध्य एशिया के देश उज़्बेकिस्तान की हैं जिन्हें होटल में काम दिलाने का झांसा देकर पहले दुबई और फिर वहां से नेपाल लाया गया था. इसके बाद नेपाल से यूपी और बिहार का बॉर्डर पार करके उन्हें दिल्ली पहुंचाया गया. इसके बाद दिल्ली आते ही इन्हें जिस्म के बाज़ार में ग़ुलाम बनाकर बेचने का सिलसिला शुरू हो गया.

नफरती भाषण के आरोपों पर सोनिया ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- मुझे और राहुल को निशाना बनाया जा रहा 

पीड़िता ने किया खुलासा

एक पीड़िता ने कहा, "मेरा देश उज़्बेकिस्तान है. मैं नेपाल से आई, इन लोगों ने मेरा पासपोर्ट छीन लिया और फिर कभी नहीं लौटाया. नेपाल से मैं दिल्ली आई. मेरी बॉस ने कहा कि तुम मेरी मदद करना, मेरे बच्चे की तबीयत ठीक नहीं है. तुम उसकी देखभाल करना, बदले में मैं तुम्हें रोज़ पैसे दूंगी. जब मैं यहां आई, तो मुझे दूसरे काम में लगा दिया गया. मैं बहुत रोई, बहुत लड़ी. मुझे मजबूरी में ये काम करना पड़ा. मजबूरी में ये काम करती रही, वे पासपोर्ट नहीं दे रहे थे. कहते थे कि जहां जाना हो जाओ, लेकिन पासपोर्ट उनके पास ही रहेगा."

क्या कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे शशि थरूर? सामने आया ये जवाब

मानव तस्करों के चंगुल में फंसी इन महिलाओं का पासपोर्ट और ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स भी छीन लिए गए. बिना पासपोर्ट-वीज़ा के पुलिस की मदद मांगने पर जेल जाने का खतरा था, इसलिए लगभग सात महीने तक इन महिलाओं ने मजबूरी में अपना जिस्म बेचा. इनमें तीन लड़कियों ने हिम्मत दिखाकर उज़्बेकिस्तान के दूतावास से संपर्क करना चाहा, तो उन्हें वहां से भी खींचकर वापस उसी दलदल में पटक दिया गया.

कैसे निकलीं इस दलदल से

दरअसल, 23 जुलाई को दिल्ली पुलिस ने छापा मारकर 5 मानव तस्करों को गिरफ्तार किया था. उन्हीं से पूछताछ में पता चला कि दिल्ली में इंटरनेशनल गैंग चल रहा है जो उज़्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, अज़रबैजान और कज़ाकिस्तान से महिलाओं को दुबई और नेपाल के रास्ते भारत लाता है और उन्हें बंधक बनाकर देह व्यापार के लिए मजबूर करता है. इसका शिकार अनेकों महिलाएं बन चुकी हैं. 

MLAs को सुरक्षित ठिकानों पर भेज रहा है UPA, हेमंत सोरेन भी जा रहे रायपुर

दिल्ली के मालवीय नगर इलाके से छुड़ाई गई इन लड़कियों ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई के बाद उनसे देह व्यापार कराना बंद कर दिया गया है. मौका पाकर 3 लड़कियां 23 अगस्त को उज़्बेकिस्तान के दूतावास पहुंचीं लेकिन उनके अंदर पहुंचने से पहले ही इस गैंग की बॉस अज़ीज़ा शेर नाम की अफ़ग़ानिस्तानी महिला वहां पहुंच गई. उसका पति शेरज़ात भी साथ में था.

उन दोनों ने तीन में दो लड़कियों से मारपीट करके अपने साथ चलने के लिए मजबूर कर दिया. तीसरी लड़की किसी तरह दूतावास से संपर्क करने में कामयाब रही, जिसकी आपबीती सुनने के बाद दूतावास ने पुलिस को सूचना दी और फिर इस पूरे गैंग का भंडाफोड़ हो गया. 

2024 लोकसभा चुनाव की चिंता न करे विपक्ष, 2029 पर दे ध्यान: प्रकाश जावड़ेकर

दिल्ली पुलिस ने की मदद

लड़कियों को पुलिस ने इस कैद से छुड़ाया और उन्हें इम्पावरिंग ह्यूमैनिटी नाम के एक एनजीओ के हवाले कर दिया. इन लड़कियों ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज़ कराई है उसके मुताबिक देह व्यापार के जिस रैकेट में ये 7 महिलाएं फंसी थीं, उसे अज़ीज़ा शेर, उसका पति शेरज़ात माराल आपा उर्फ मरियम, जुमायेवा अज़ीज़ा, मेरेदेव अहमद, माफ्तुना उर्फ करीना आपा, लैला गुलज़ार और राहुल चला रहे थे. ज़ुबैर हाशमी नाम का एक वकील भी इस गैंग के साथ था.

असुरक्षित बेटियां, हर दिन देश में रेप के 86 केस, राजस्थान, यूपी और केरल में डरा रहे आंकड़े

इन लड़कियों को दिल्ली के अलावा पंजाब के लुधियाना में भी देह व्यापार के लिए भेजा जाता था. एफआईआर में ये भी बताया गया कि इन लड़कियों का लुधियाना और दिल्ली के अस्पताल में गर्भपात भी कराया गया था. वहीं यूपी बिहार के इलाकों में इन महिलाओं से बड़ी संख्या में देह व्यापार करवा कर इन्हें प्रताड़ित किया जाता था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Delhi Police busted international gang prostitution women narrated their ordeal
Short Title
दिल्ली पुलिस ने किया देह व्यापार के अतंर्राष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Police busted international gang prostitution women narrated their ordeal
Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली पुलिस ने किया देह व्यापार के अतंर्राष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़, महिलाओं ने सुनाई आपबीती