डीएनए हिंदी: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने देश के अलग-अलग हिस्सों से 5,000 से अधिक कारें चुराने के आरोपी और भारत के सबसे बड़े कार चोर अनिल चौहान को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली के इस शातिर चोर को पुलिस ने सोमवार को धर दबोचा है. अनिल चौहान की दिल्ली, मुंबई और नॉर्थ-ईस्ट में कई संपत्तियां हैं. यह शातिर चोर लग्जरी लाइफस्टाइल बिताता है. अब पुलिस ने इसे धर दबोचा है.
पुलिस का दावा है कि वह देश का सबसे बड़ा कार चोर है, और उसने कथित तौर पर पिछले 27 साल में 5,000 से ज्यादा कारों की चोरी की है. मध्य दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने गुप्त सूचना के बाद देशबंधु गुप्ता रोड इलाके के पास चलाए गए एक ऑपरेशन में उसे धर दबोचा है.
Viral Video: शराब चुराने के लिए ठेके की दीवार में कर दिया छेद, अंदर ही जमाने लगे महफिल
'चोरी के बाद अब स्मगलिंग में बनाया करियर'
पुलिस ने खुलासा किया है कि कारों की चोरी के बाद अब अनिल चौहान हथियारों की स्मगलिंग कर रहा है. वह उत्तर प्रदेश से हथियार लेकर पूर्वोत्तर राज्यों में प्रतिबंधित संगठनों को बेचता है.
केरल के स्कूल में हिजाब पहनकर ओणम मनाती छात्राओं का वीडियो वायरल
हजारों कारों की चोरी कर इन इलाकों में बेचता था चोर
अनिल दिल्ली के खानपुर इलाके में रहकर ऑटो रिक्शा चलाता था. वह साल 1995 से ही कारों की चोरी कर रहा है. अनिल चौहान मारुति 800 कारें चुराने के लिए कुख्यात था. अनिल चौहान देश के अलग-अलग हिस्सों में कारों की चोरी करता था और उन्हें नेपाल, जम्मू-कश्मीर और उत्तर पूर्वी राज्यों में भेजता था.
चोरी के लिए कर चुका है कई टैक्सी ड्राइवरों की हत्या
पुलिस ने बताया कि चोरी के दौरान उसने कुछ टैक्सी ड्राइवरों की भी हत्या कर दी थी. दिल्ली में कई कुख्यात वारदातों को अंजाम देने के बाद यह चोर असम चला गया और वहीं रहने लगा. उसके पास कई राज्यों में बेहिसाब संपत्तियां हैं. दिल्ली, मुंबई से लेकर पूर्वी राज्यों में उसने कई प्रॉपर्टी खड़ी कर ली है.
Viral Video: पटरी पर रील बना रहा था लड़का, तेज रफ्तार ट्रेन ने मारी टक्कर
27 साल में कई बार हो चुका है गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. यह शातिर चोर बीते 27 सालों में कई बार गिरफ्तार हो चुका है. 2015 में इसने एक कांग्रेस विधायक की कार चुराकर बेच दी थी, जिसके बाद यह 5 साल जेल में रहा था. साल 2020 में यह दोबारा रिहा हो गया है.
Fake or Real ? अच्छे भले आदमी को अचानक आया हार्ट अटैक, डॉक्टर ने मुक्के मारकर यूं बचाई जान
180 से ज्यादा दर्ज हैं केस
चोर अनिल चौहान के खिलाफ कुल 180 मामले दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक अनिल की तीन पत्नियां और सात बच्चे हैं. वह असम में सरकारी ठेकेदार बन गया था और वहां के स्थानीय नेताओं के संपर्क में था. पुलिस ने उसके पास से छह पिस्टल और सात कारतूस बरामद किए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
27 साल में 5,000 चोरियां, कई मर्डर और 3 शादियां, ऐसे सबसे बड़ा चोर बन गया ये ऑटोवाला