डीएनए हिंदी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) नीत आम आदमी पार्टी (AAP) चाहती है कि दिल्ली ‘आप निर्भर’ (AAP Nirbhar) हो जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) चाहती है कि राष्ट्रीय राजधानी आत्मनिर्भर हो. उन्होंने कहा कि 'विज्ञापन की राजनीति’ और ‘विकास की राजनीति’ में से एक चुनने का विकल्प आपके पास है.

अमित शाह ने लोगों ने लोगों से अपील की है कि दिल्ली नगर निगम चुनावों (MCD) में लोग आपनिर्भर चुनें या आत्म निर्भर. अमित शाह तेहखंड में कचरे से बिजली बनाने के प्लांट (WTE) का उद्घाटन करने पहुंचे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने पूर्व के तीन नगर निकायों के साथ सौतेला व्यवहार किया.

AAP के उभार से BJP की राह आसान, कांग्रेस के लिए चुनौती, क्या गोवा-उत्तराखंड होगा रिपीट?

AAPनिर्भर चुनें या आत्मनिर्भर

अमित शाह ने दावा किया कि केजरीवाल सरकार पर इन तीनों निकायों के 40 हजार करोड़ रुपये बकाया हैं. अब पूर्वी, उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम को मिलाकर एक कर दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘वे चाहते हैं कि दिल्ली ‘आप’ निर्भर बने. हम चाहते हैं कि यह आत्मनिर्भर बने. अगले दिल्ली नगर निगम चुनाव में लोगों को चुनना होगा कि वे आप निर्भर बनना चाहते हैं या आत्मनिर्भर.'

Pasmanda Muslims: पसमांदा मुसलमानों को क्यों लुभाना चाहती है BJP, क्या जातियों के सहारे 2024 साधने की है तैयारी?

'विज्ञापनों में रकम खर्च कर रही है AAP सरकार'

अमित शाह ने ‘AAP’ सरकार पर विज्ञापन के मद में बड़ी राशि खर्च करने का आरोप लगाया. अमित शाह ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल मानते हैं कि विज्ञापन से विकास होता है; लेकिन उनका यह भ्रमजाल केवल पांच से सात साल ही काम कर सकता है.

Electric Vehicle Owners के लिए गुड न्यूज, केजरीवाल ने किया यह ऐलान

विकास की राजनीति चुनें या विज्ञापन की राजनीति

अमित शाह ने कहा कि लोगों को ‘विज्ञापन की राजनीति’ और ‘विकास की राजनीति’ में चुनाव करना होगा.’ गौरतलब है कि एमसीडी वार्ड के परिसीमन का काम पूरा होने और केंद्र द्वारा अंतिम मसौदे को मंजूरी देने के बाद निकाय चुनाव की आखिरी बाधा दूर हो गई है.  (इनपुट: भाषा)

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Delhi MCD polls Choose between AAP Nirbhar Atmanirbhar Amit Shah Arvind Kejriwal vs BJP
Short Title
अमित शाह ने क्यों कहा, MCD चुनाव में AAPनिर्भर चुनें या आत्मनिर्भर?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह. (फाइल फोटो-PTI)
Caption

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह. (फाइल फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

अमित शाह ने क्यों कहा, MCD चुनाव में AAP निर्भर चुनें या आत्मनिर्भर?