डीएनए हिंदी: दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव में 1,169 नामांकन खारिज होने के बाद कुल 1,416 उम्मीदवार मैदान में हैं. शनिवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन होने के कारण यह आंकड़े बदल सकते हैं. 

कुल 1,416 उम्मीदवारों में से 674 पुरुष जबकि 742 महिलाएं हैं. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्डों के लिए 4 दिसंबर को मतदान होना है, जबकि इसके परिणाम 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

MCD Election: एक हजार से ज्यादा नामांकन पत्र खारिज, कांग्रेस को बड़ा झटका

किन पार्टियों ने उतारे कितने उम्मीदवार?

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग की ओर से शेयर किए आंकड़ों के मुताबिक, जहां आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 250-250 उम्मीदवार खड़े किए हैं, वहीं 439 निर्दलीय भी मैदान में हैं. 

MCD Election: जिनके नाम वारंट हैं, वे गारंटी नहीं दे सकते- संबित पात्रा

आंकड़ों से पता चलता है कि कांग्रेस ने 247 वार्डों से, बहुजन समाज पार्टी ने 138, समाजवादी पार्टी ने एक और जनता दल (JDU) ने 23 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं. 

कितने नामांकन हुए हैं खारिज?

चुनाव आयोग (Election Commission) को कुल 2,585 नामांकन प्राप्त हुए थे. हालांकि, नामांकन पत्रों की जांच के बाद बृहस्पतिवार तक 1,169 नामांकन खारिज कर दिए गए. 

किस आधार पर खारिज हुए नामांकन पत्र?

नामांकन पत्रों की अस्वीकृति के लिए सामान्य आधार अपूर्ण नामांकन फॉर्म, प्रस्तावकों का अधूरा खंड, लापता शपथ पत्र, कई नामांकन, जानकारी छिपाना, वैध जाति प्रमाण पत्र जमा न करना, अपूर्ण या अमान्य फॉर्म और कोई राशि सुरक्षा के रूप में जमा नहीं कराना है. 

अरविंद केजरीवाल बोले- खत्म करेंगे कूड़े के पहाड़, दी ये 10 गारंटी

चुनाव आयोग को मिली कितनी रकम?

चुनाव आयोग ने कहा, 'उम्मीदवारों द्वारा जमा नामांकन शुल्क के रूप में आयोग ने कुल 75,07,500 रुपये जुटाए हैं.' चुनाव आयोग ने 83,6457 बैनर, पोस्टर, होर्डिंग और इसी तरह की सामग्री को भी हटा दिया है. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Delhi MCD Elections 2022 BJP AAP Congress Major issues Key Candidates
Short Title
MCD Election 2022: कितने उम्मीदवार मैदान में, किन पार्टियों में कांटे की टक्कर?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022.
Caption

दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022.

Date updated
Date published
Home Title

MCD चुनाव: कितने उम्मीदवार मैदान में, किन पार्टियों में कांटे की टक्कर?