डीएनए हिंदी: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक दलित शख्स की हत्या कर दी गई. शख्स ने सवर्ण लड़की से शादी की तो ससुराल पक्ष के लोगों ने कथित रूप से उसका अपहरण कर उसकी हत्या कर दी. पनुवाधौख निवासी इस शख्स का नाम है जगदीश चंद्र. जगदीश उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से दो बार विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके थे. हाल ही में अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण में वह अपनी कार में मृत पाए गए. इस घटना से मचे हड़कंप के बाद पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
21 अगस्त को हुई थी दलित नेता और सवर्ण युवती की शादी
इलाके की तहसीलदार निशा रानी के मुताबिक उनकी पत्नी की मां और सौतेला भाई व बाप मृतक को कार में रखते पकड़े गए थे. उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया दगया था. उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के नेता पी.सी.तिवारी के मुताबिक जगदीश चंद्र ने 21 अगस्त को सवर्ण युवती से शादी की थी. 27 अगस्त को दंपति ने सुरक्षा के लिए प्रशासन से गुहार भी की थी.तिवारी का कहना है कि अगर प्रशासन ने मुस्तैदी से इस गुहार पर ध्यान दिया होता तो आज चंद्र बच जाते. इसके साथ ही उन्होंने इस घटना को पूरे उत्तराखंड के लिए बेहद शर्मनाक बताते हुए मृतक की पत्नी के लिए 1 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है.
ये भी पढ़ें- Delhi-NCR की तर्ज पर अब UP-SCR बनाएगी योगी सरकार, जानें क्या है मकसद, क्या होंगे फायदे
Uttarakhand | An upper-caste woman in Almora married a Dalit man due to which her parents were upset. The woman's mother, stepfather & stepbrother murdered the man. All 3 of them have been arrested. DIG Kumaon directed to conduct further probe: DGP Ashok Kumar pic.twitter.com/sCfDcRiiSw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 3, 2022
प्रशासन से की थी सुरक्षा की मांग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भिकियासैंण की गीता अपने सौतेले पिता और भाई के बर्ताव से परेशान थी, इसलिए जगदीश को उससे हमदर्दी हो गई. पुलिस के मुताबिक गीता पिछले कुछ महीने में दो बार घर छोड़कर जगदीश के पास आ गई थी. इसके बाद जगदीश और गीता ने बीती 21 अगस्त को गैराड़ मंदिर में शादी कर ली. गीता ने अपनी जान को खतरा बताते हुए 27 अगस्त को ही अल्मोड़ा की जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भी दिया था. हालांकि उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
ये भी पढ़ें- Weather: अगले 5 दिन इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Intercaste Marriage करने की चुकानी पड़ी कीमत, ससुराल वालों ने कर दी दलित नेता की हत्या