डीएनए हिन्दी: राजस्थान के नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी के नेताओं ने उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Murder Case) के पीड़ित कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal) के घर को पिकनिक स्पॉट बना दिया है. खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी नेता राजनीतिक लाभ के लिए काम कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि बीजेपी नेताओं की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब उदयपुर की घटना हुई तब वे हैदराबाद के होटलों में मजे कर रहे थे. 

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया मंगलवार को उदयपुर में कन्हैयालाल के परिजनों से मिले और सांत्वना दी. गौरतलब है कि इससे पहले केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी पीड़ित परिवार से मिलने गई थीं. पूनिया ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा,'राज्य सरकार कन्हैया लाल को सुरक्षा उपलब्ध कराती तो यह हालात नहीं बनते, यह हत्याकांड राज्य सरकार, पुलिस-प्रशासन, इंटेलिजेंस और गृह विभाग की लापरवाही है, हत्यारों को फांसी हो, जिससे यह संदेश देश और दुनिया में जाए.' उन्होंने कहा कि राजस्थान की गुप्तचर एजेंसियों की कमजोरी, सरकार की कमजोर और लचर कानून व्यवस्था के कारण अलगाववादियों को लगा होगा कि इस शांतिपूर्ण प्रदेश में इन गतिविधियों को अंजाम दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें, कट्टरपंथियों का पोस्टर बॉय बनना चाहते थे रियाज और गौस, ऐसे रची जा रही थी खूनी साजिश

वहीं राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं की कन्हैया लाल के घर जाने को लेकर पार्टी पर निशाना साधा. खाचरियावास ने पत्रकारों से कहा कि 'इन लोगों (बीजेपी नेताओं) की घटना के प्रति गंभीरता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जब कन्हैया लाल का परिवार गम में था, तब ये हैदराबाद में इकट्ठा होकर जश्न मना रहे थे।' 

खाचरियावास ने कहा कि गुलाबचन्द कटारिया स्थानीय विधायक हैं और नेता प्रतिपक्ष हैं, उनकी जिम्मेदारी थी कि वह इस माहौल में उदयपुर में रुकते एवं स्थिति को काबू में रखने में सरकार की मदद करते, परन्तु 28 जून की घटना के अगले दिन ही वह हैदराबाद चले गए. उन्होंने कहा, 'अब तो कन्हैया लाल के घर वसुंधरा राजे, गजेन्द्र सिंह शेखावत समेत तमाम नेताओं में उनके घर जाने की होड़ मच गई है क्योंकि राजनीति चमकानी है, परन्तु जब उनके परिवार का गम बांटना था, तब ये सब कहां थे.' 

खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस घटना के बाद सर्वदलीय बैठक बुलाई उसमें ना तो नेता प्रतिपक्ष, ना उपनेता प्रतिपक्ष, ना ही बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष शामिल हुए. उन्होंने कहा कि 28 जून को घटना हुई तो राजस्थान बीजेपी के नेता बताएं कि इस घटना के बाद वे सब कहां गायब थे. उन्होंने कहा,'जब पूरा राजस्थान दुखी था, गम में था तब ये हैदराबाद के फाइव स्टार होटलों में मजे कर रहे थे, इनकी खिलखिलाते, जश्न मनाते हुए तस्वीरें सामने आ रही थीं.'
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
congress said kanhaiyalals residence a picnic spot by bjp leaders
Short Title
बीजेपी के नेताओं ने कन्हैयालाल के घर को बनाया 'पिकनिक स्पॉट': कांग्रेस
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
kanhaiya lala
Caption

कन्हैया लाल के बेटे

Date updated
Date published
Home Title

बीजेपी के नेताओं ने कन्हैयालाल के घर को बनाया 'पिकनिक स्पॉट': कांग्रेस