डीएनए हिन्दी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हमें प्रदेश के हर परिवार से एक आदमी को नौकरी, रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ेंगे. योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रदेश के 1.90 लाख छोटे उद्यमियों को 16 हजार करोड़ रुपये के लोग बांटने के दौरान ये बातें कही.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 'प्रदेश में 2017 के पहले MSME सेक्टर को पूरी तरह से खत्म हो गया था. जब हम सत्ता में आए तो बड़ी चुनौती थी. सबसे बड़ी आबादी वाले प्रदेश को लोगों को हम रोजगार दिलाने के लिए हम संकल्पित थे. हम इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.'
हम लोग 'परिवार कार्ड' जारी करने जा रहे हैं। इसके अंतर्गत सरकारी नौकरी, रोजगार या स्वरोजगार से वंचित परिवारों को चिह्नित किया जाएगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 30, 2022
राज्य सरकार का प्रयास होगा कि हर परिवार के कम से कम एक सदस्य को नौकरी, रोजगार अथवा स्वरोजगार के साथ जोड़ा जाए।
योगी ने कहा कि 'आज प्रदेश में 1.56 लाख करोड़ रुपये के प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट हो रहे हैं. छोटे उद्यमियों और कारीगरों को बढ़ावा दिया जा रहा है. बैंक भी सहयोग कर रहे हैं. प्रदेश में बेरोजगारी दर सबसे निचले स्तर पर है. हमने इसे 3 फीसदी कम कर दिया है.'
यह भी पढ़ें, यूपी के इन 2 शहरों में अब नहीं बिकेगी शराब और मांस, योगी सरकार का बड़ा फैसला
मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर भी इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'हम लोग परिवार कार्ड जारी करने जा रहे हैं. इसके अंतर्गत सरकारी नौकरी, रोजगार या स्वरोजगार से वंचित परिवारों को चिह्नित किया जाएगा.राज्य सरकार का प्रयास होगा कि हर परिवार के कम से कम एक सदस्य को नौकरी, रोजगार अथवा स्वरोजगार के साथ जोड़ा जाए.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूपी में CM Yogi Adityanath का बड़ा ऐलान, हर परिवार से एक को नौकरी-रोजगार देंगे