डीएनए हिन्दी: बॉलीवुड ऐक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) बुधवार को महादेव की नगरी काशी पहुंचे. अनुपम खेर खास मकसद से काशी पहुंचे थे. यहां उन्होंने कश्मीर नरसंहार में मारे गए कश्मीरी पंडितों का श्राद्ध किया.
अनुपम खेर वाराणसी के पिशाच मोचन तीर्थ पहुंचे. जहां विधि-विधान के साथ कश्मीरी पंडितों की आत्मा की शांति के लिए त्रिपिंडी श्राद्ध किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न इस श्राद्ध के दौरान सभी की आंखें नम हो गईं. गौरतलब है कि अनुपम खेर पिछले कई सालों से कश्मीरी पंडितों के मुद्दे को जोर-शोर से उठाते रहे हैं.
मर जाएंगे लेकिन कश्मीर नहीं जाएंगे, क्यों कह रहे हैं कश्मीरी पंडित?
पिछले दिनों अनुपम खेर की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) आई थी. इस फिल्म में वह कश्मीरी पंडित की भूमिका में नजर आए थे.
ध्यान रहे कि 1989-90 में कश्मीर घाटी में बड़े पैमाने पर हिंदुओं (कश्मीरी पंडितों) का नरसंहार हुआ था. इन्हीं की आत्मा की शांति के लिए कुछ सामाजिक संस्थाओं ने काशी में पिशाच मोचन तीर्थ पर त्रिपिंडी श्राद्ध का आयोजन किया था. इसी में अनुमप खेर को शामिल होना था. अनुपम खेर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी थी.
मैं कल वाराणसी जा रहा हूँ।द कश्मीर फाइल्स की शूटिंग के दौरान मैंने निर्णय लिया था कि मैं उन सभी कश्मीरी हिन्दुओं की आत्मा की शांति का पाठ करवाऊंगा, जिनकी #HinduGenocide के दौरान आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्या की गई थी।इस पूजा को त्रिपंडी श्राद्ध पूजा कहते है।आयोजकों का आभार!🕉
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 14, 2022
इस कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि नरसंहार के दौरान कई हिंदू परिवार विधिवत श्राद्ध तक नहीं कर पाए थे. त्रिपिंडी श्राद्ध ही वह विधि है जिससे उनकी आत्मा को मुक्ति मिलेगी. यह श्राद्ध काशी के पिशाच मोचन तीर्थ पर ही संभव है.
On way to #Varanasi from #Lucknow. Travelling on #PurvanchalExpress inaugurated recently by PM @narendramodi is like any European or American freeways/highways. Makes me feel so proud. Kudos to @nitin_gadkari ji @myogiadityanath & the entire team who worked so hard! Jai Ho!👏👍🇮🇳 pic.twitter.com/CigISIFNLU
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 15, 2022
अनुपम खेर लखनऊ से सड़क के रास्ते वाराणसी पहुंचे. उन्होंने वाराणसी आने के लिए पूर्वांचल एक्स्प्रेस का इस्तेमाल किया. उन्होंने इससे जुड़ा एक ट्वीट भी पोस्ट किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अनुपम खेर पहुंचे काशी, नरसंहार में मारे गए कश्मीरी पंडितों के लिए किया श्राद्ध