डीएनए हिन्दी: झारखंड से बेहद शर्मनाक खबर आ रही है. यहां रिटायर्ड IAS की पत्नी और बीजेपी नेत्री सीमा पात्रा (Seema Patra) ने घर में काम करने वाली नौकरानी सुनीता (Sunita) पर बेहिसाब जुल्म किए हैं. सुनीता के शरीर पर दर्जनों जख्म हैं. दावा किया जा रहा है कि उसे गरम तवे से कई जगह दागा गया है.
ऐसा लग रहा है कि सुनीता के साथ हैवानियत की सारी सीमाएं पार कर दी गई हैं. लोहे के रॉड से मारकर उसके आगे के 3-4 दांत तोड़ दिए गए हैं. सुनीता को कमरे में बंद करके रखा जाता था. कई बार उसे खाना तक नहीं दिया जाता था. यहां तक की वह ठीक से बोल भी नहीं पा रही है. फिलहाल उसका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है.
यह भी पढ़ें, लड़की ने ठुकराया प्रपोजल तो सिरफिरे ने जिंदा जलाया, इलाके में तनाव, धारा 144 लागू
झारखंड सरकार के एक सीनियर अधिकारी की सूचना पर रांची पुलिस ने 22 अगस्त को बीजेपी नेत्री के रांची के अशोकनगर आवास से उसे मुक्त कराया गया है. हालांकि, उन्हें अभी तक अरेस्ट नहीं किया गया है.
रांची में रिटायर्ड IAS महेश्वर पात्रा की पत्नी भाजपा नेता सीमा पात्रा ने आदिवासी महिला सुनीता खाखा को 8 साल तक अपने घर में कैद कर सूरज भी नहीं देखने दिया। सुनीता से जीभ से फर्श साफ करवाया। पेशाब चटाया। रॉड से दांत तोड़ डाले। गर्म तबे से चेहरा जला डाला। शर्मनाक। #ArrestSeemaPatra pic.twitter.com/oTdJXMINJ1
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) August 30, 2022
बताया जा रहा है कि सुनीता आदिवासी समाज से संबंध रखती है. वह गुमला की रहने वाली है. करीब 10 साल पहले वह रिटायर्ड आईएएस महेश्वर पात्रा और बीजेपी नेत्री सीमा पात्रा के घर नौकरानी के तौर पर काम करने के लिए लाई गई थी. बाद में उसे दिल्ली में रह रही सीमा की बेटी वत्सला पात्रा के यहां भेज दी गई थी. दिल्ली से वत्सला के तबादले के बाद सुनीता वापस रांची आ गई. उसने जब घर जाने की इजाजत मांगी तो उसे कमरे में बंद कर दिया गया. छोटी-छोटी बातों पर उसकी पिटाई की जाती थी.
पीएम @narendramodi जी, भाजपा की "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" की संयोजिका सीमा पात्रा 8 वर्षो से एक आदिवासी बेटी पर बेइंतहा अत्याचार कर रही है।
— Champai Soren (@ChampaiSoren) August 30, 2022
उसकी घटिया मानसिकता को किस स्तर पर संरक्षण मिल रहा है, उसकी बानगी ये तस्वीरें हैं। कुछ कहेंगे आप?#Justice_For_Sunita_Xaxa #ArrestSeemaPatra pic.twitter.com/LsVyEtbHOB
यह भी पढ़ें, मासूम ने की छोटी सी गलती, टीचर ने कर दी गालियों की बौछार, सस्पेंड
दावा किया जा रहा है कि उसे दर्जनों बार गरम तवे से दागा गया. लगातार पिटाई से उसकी हालत नाजुक हो गई थी. सुनीता को जिस कमरे में बंद किया गया था वह उसी में बाथरूम भी करती थी. अगर उसका पेशाब कमरे से बाहर चला जाता था तो उसे मुंह से चाट कर साफ करना पड़ता था.
यह भी पढ़ें, प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, पहले लोगों ने जमकर पीटा, फिर कराई शादी, मौत
सुनीता पर हो रहे जुल्म की सूचना झारखंड सरकार के एक अधिकारी विवेक बास्की को मिली तो उन्होंने डीसी राहुल सिन्हा से शिकायत की. इसके बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सुनीता को मुक्त कराया गया. सीमा पात्रा के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
बताया जा रहा है कि सीमा के बेटे आयुष्मान ने मेड सुनीता के साथ हो रहे जुल्म का विरोध किया. सीमा इससे नाराज हो गई थी. उसने अपने बेटे को पागल करार दिया था और रांची स्थित मेंटल हॉस्पिटल रिनपास में भर्ती करा दिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
BJP लीडर सीमा पात्रा ने नौकरानी पर किए बेहिसाब जुल्म, गरम तवे से दागा, मुंह से पेशाब साफ कराया, दांत तोड़े