डीएनए हिंदी: बिहार (Bihar) की राजनीति में बड़ा सियासी हलचल एक बार फिर देखने को मिल सकती है. चुनावी रणनीतिकार और अब एक्टिविस्ट प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के नए दावे इशारा कर रहे हैं कि एक बार फिर नीतीश कुमार, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ लौटने की तैयारी कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने बुधवार को दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार BJP के संपर्क में हैं और अगर स्थिति की मांग हुई तो वह फिर से उस पार्टी के साथ गठजोड़ कर सकते हैं. 

नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने उनकी इस टिप्पणी को खारिज करते हुए इसे भ्रामक बताया और कहा कि इसका मकसद भ्रम फैलाना है. किशोर इन दिनों बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं और उनकी इस यात्रा को सक्रिय राजनीति में आने के पहले के कदम के तौर पर देखा जा रहा है.

Bihar Politics: अगर नीतीश कुमार बना दें मुख्यमंत्री तो क्या प्रशांत किशोर करेंगे साथ काम? ख़ुद दिया जवाब

क्यों प्रशांत किशोर लगा रहे अटकलें?

प्रशांत किशोर ने कहा कि जेडीयू सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के जरिए बीजेपी के साथ संवाद के लिए एक रास्ता खुला रखा है. इस संबंध में हरिवंश ने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. लेकिन उनकी पार्टी ने इस दावे को खारिज करते हुए जोर दिया कि कुमार फिर कभी बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएंगे. 

Bihar Politics: Nitish Kumar की जुबान फिसली, Tejashwi Yadav को बताया मुख्यमंत्री, BJP ने याद दिलाया संन्यास!

नीतीश कुमार ने खुले रखे हैं बीजेपी के साथ बातचीत के रास्ते

प्रशांत किशोर ने कहा, 'जो लोग यह सोच रहे हैं कि नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ राष्ट्रीय गठबंधन बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं, वे यह जानकर चकित रहे जाएंगे कि उन्होंने बीजेपी के साथ रास्ता खुला रखा है. वह अपनी पार्टी के सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश जी के जरिए बीजेपी के संपर्क में हैं.'

बीजेपी की ओर इस वजह से वापस जा सकते हैं नीतीश कुमार

प्रशांत किशोर ने कहा कि हरिवंश को इस कारण से अपने पद से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया है, जबकि JDU बीजेपी से अलग हो गई है. प्रशांत किशोर ने लोगों को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि जब भी ऐसी कोई परिस्थिति आती है, तो वह बीजेपी की ओर वापस जा सकते हैं और उसके साथ काम कर सकते हैं.

INLD rally in Haryana: 2024 का चुनाव कैसे हारेगी BJP? नीतीश कुमार ने बताया विपक्ष का प्लान

JDU ने किशोर की खिंचाई की और पार्टी प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि कुमार ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की है कि वह अपने जीवन में फिर कभी बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएंगे. 

क्या है JDU का रिएक्शन?

केसी त्यागी ने कहा, 'हम उनके दावे का खंडन करते हैं. कुमार 50 साल से अधिक समय से सक्रिय राजनीति में हैं जबकि किशोर छह महीने से हैं. किशोर ने भ्रम फैलाने के लिए इस प्रकार की भ्रामक टिप्पणी की है.'

18 महीने की दोस्ती फिर नीतीश के जानी दुश्मन बने प्रशांत किशोर! 

प्रशांत किशोर ने अपनी पदयात्रा दो अक्टूबर को पश्चिम चंपारण के भितिहरवा स्थित गांधी आश्रम से शुरू की थी. वह व्यवस्था में ‘बदलाव’ की खातिर लोगों के समर्थन के लिए अगले 12-15 महीनों में 3,500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. वह करीब 18 महीने JDU में थे. 

बिहार: JDU-RJD में तनाव! CPIML ने क्यों की ऐसी मांग?

प्रशांत किशोर संशोधित नागरिकता कानून जैसे विवादास्पद कदमों पर बीजेपी को समर्थन देने के लिए कुमार की तीखी आलोचना की थी. उसके बाद उन्हें 2020 में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. कुमार उस समय बीजेपी के सहयोगी थे.  (इनपुट: भाषा)
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bihar Politics Nitish Kumar In Touch With BJP Could Even Re Ally Prashant Kishor
Short Title
क्या फिर पलटी मारेंगे सुशासन बाबू? प्रशांत किशोर ने लगाया नीतीश कुमार पर बड़ा आर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Narendra Modi vs Nitish Kumar
Caption

नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

क्या फिर पलटी मारेंगे सुशासन बाबू? प्रशांत किशोर ने लगाया नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप