डीएनए हिंदी: बिहार (Bihar) के छपरा में खैरा थाना के खोदाईपुरा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट की एक वारदात सामने आई है जिसमें तीन लोग की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं 4 लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल यहां पुलिस और प्रशासन आग बुझाने के साथ ही राहत एवं बचाव के कार्य में जुटा हुआ है जिसमें स्थानीय लोग भी उसका सहयोग कर रहे हैं. 

खबरों के मुताबिक तीन मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. वहीं फैक्ट्री के ब्लास्ट के मलबे में कई और लोगों के भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर मलबे में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास में लगी है. 

सड़क पर फेंका जा रहा था CM भगवंत मान के घर का कचरा, लग गया 10,000 का जुर्माना

खबरों के मुताबिक बिल्डिंग में गैर-कानूनी ढंग से पटाखा बनाने की फैक्ट्री चल रही थी और पटाखा बनाने के दौरान अचानक यहां विस्फोट हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विस्फोट इतना जोरदार था कि उसकी आवाज दो से तीन किलोमीटर दूर तक सुनी गई. धमाके के चलते बिल्डिंग में आतिशबाजी शुरू हो गई और वो भरभरा कर गिर पड़ी. इमारत के मलबे में कई लोग दबे बताए जा रहे हैं.

पार्थ चटर्जी पर ममता बनर्जी के लिए फैसला लेना बहुत मुश्किल, समझें कैसे चक्रव्यूह में घिरी हैं टीएमसी सुप्रीमो

इस मामले में सारण के एसपी संतोष कुमार ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद इस घटना में चार लोगों की मौत और दो के घायल होने की पुष्टि की है. उन्होंने पटाखा फैक्ट्री में हुई जबरदस्त विस्फोट की फोरेंसिक (FSL) और विशेषज्ञों की टीम से जांच कराने की बात कही है.

Jodhpur डबल मर्डर केस का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, हुलिया बदलकर नासिक में कर रहा था जॉब

धमाके की जांच के लिए एफएसएल की टीम मुजफ्फरपुर से घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. वहीं इस मामले में जिम्मेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की बात भी कही गई है क्योंकि यह पटाखा फैक्ट्री अवैध तौर पर चल रही थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Bihar Blast in Chapra's illegal firecracker factory 3 killed many injured
Short Title
छपरा की अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 3 की मौत कई लोग घायल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bihar Blast in Chapra illegal firecracker factory 3 killed many injured
Date updated
Date published
Home Title

छपरा की अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 3 की मौत, कई लोग घायल