डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश का बाराबंकी (Barabanki) में बड़ा हादसा हुआ है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दो बसों के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. वहीं दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना लोनी कटरा थानाक्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास की है.
जानकारी के मुताबिक बिहार से दिल्ली जा रही दो डबल डेकर बसों में टक्कर हो गई. घटना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पॉइंट 25 पर हुई है. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर और सीएचसी हैदरगढ़ में रेफर किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, दो बसों की टक्कर में 8 यात्रियों की मौत, कई घायल