डीएनए हिंदी: अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में पूरे उत्तराखंड को हिला कर रख दिया है. जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं और लोग मासूम अंकिता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग कर रहे हैं. इस बीच अंकिता के परिवार ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के सामने अपनी कुछ मांगे रखी हैं. 

1- परिवार का कहना है कि उन्हें एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी जाए.

2- अंकिता के नाम पर गांव मल्ली से बरमुंडी की सड़क का नामकरण किया जाए.

3- अंकिता के नाम पर सार्वजनिक स्मारक बनवाया जाए.

4- परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए.

5- अंकिता जिस रिजॉर्ट में काम करती थी वहां उसके नाम पर आदर्श विद्यालय खोला जाए.

6- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में अंकिता के नाम पर पुरस्कार हो.

7- पुलकित आर्य के भाई और पिता को जांच पूरी होने तक कस्टडी में रखा जाए. ऐसा इसलिए क्योंकि पुलकित के भाई और पिता जांच को प्रभावित कर सकते हैं.

8- बेटी के गुनाहगारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए.

अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा, मैं सभी वकीलों से अनुरोध करना चाहता हूं कि आरोपियों के पक्ष से केस न लड़ें. बता दें कि अंकिता देहरादून में वंनतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी. 18 सितंबर को उनकी हत्या कर दी गई. इस मामले में रिजॉर्ट के मालिक और भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य का नाम सामने आया था.

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Ankita Bhandari murder case family demands one crore compensation and job read details here
Short Title
अंकिता भंडारी का परिवार ने सीएम धामी के सामने रखी 8 मांगें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ankita Bhandari Murder case
Date updated
Date published
Home Title

Ankita Bhandari Case: हत्यारों को फांसी, सरकारी नौकरी से लेकर मुआवजे तक...जानें क्या हैं परिवार की मांग