डीएनए हिन्दी: चंडीगढ़ MMS कांड को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. पंजाब सरकार ने इसकी जांच के लिए एक SIT के गठन का ऐलान किया है. इधर पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन के आश्वासन के बाद छात्राओं ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है.
सोमवार को पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्दश पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एमएमएस कांड की जांच के एसआईटी का गठन कर दिया गया है. इस एसआईटी को लीड करेंगी सीनियर आईपीएस अधिकारी गुरप्रीत कौर देव. इस एसआईटी की खास विशेषता यह है कि इसमें तीनों की तीनों महिलाएं हैं.
पत्रकारों से बात करते हुए गौरव यादव ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा आरोपियों से जुड़े सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं.
यह भी पढ़ें, MMS Scandal: वीडियो बनाकर प्रेमी को भेजती थी छात्रा, पुलिस ने लड़के को किया गिरफ्तार
गौरव यादव ने कहा कि एसआईटी की जांच पूरी तरह निष्पक्ष होगी. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने सभी स्टूडेंट्स से शांति बनाए रखने की अपील की है.
गौरतलब है कि रविवार चंडीगढ़ विश्वविद्याल में कई छात्रों के अश्लील वीडियो लीक होने के बाद बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन चल रहा है. बढ़ते हंगामे को देखकर रविवार को ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जांच के आदेश दिए थे.सोमवार को इस जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है.
यह भी पढ़ें, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड: अब तक 3 अरेस्ट, 1 हफ्ते के लिए विश्वविद्यालय बंद
इसके पहले हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, यूनिवर्सिटी में एक छात्रा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस का कहना है कि इनमें से एक आरोपी इस छात्रा का ब्वॉयफ्रेंड है.
पुलिस का कहना था कि गिरफ्तार छात्रा ने लड़कियों को अश्लील एमएमएस बनाए थे और कुछ नग्न तस्वीरें भी खींची थीं. छात्रा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के माध्यम से इन्हें इंटरनेट पर अपलोड करवाया था.
इस बीच यह भी अफवाह फैली की यूनिवर्सिटी की छात्राओं के कई और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. हालांकि, पुलिस ने इसे सिर्फ अफवाह बताया है. पुलिस ने लोगों को किसी भी तरह के अफवाह में नहीं आने की सलाह दी है.
वहीं, बढ़ते विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक हफ्ते के लिए विश्वविद्याल को बंद कर दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चंडीगढ़ MMS कांड: जांच के लिए बनी 3 महिलाओं की SIT, अब तक 3 अरेस्ट