डीएनए हिन्दी: पंजाब में जीत के बाद अरविंद केजरीवाल का अगला टारगेट गुजरात है. इसी की तैयारी के लिए वह सोमवार की शाम सोमनाथ पहुंचे. मंगलवार की सुबह जब वह सोमनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद बाहर निकले तो उनका रूप ही अलग दिख रहा था. माथे पर त्रिपुंड और गले में रुद्राक्ष पहने अलग अंदाज में दिख रहे थे केजरीवाल. केजरीवाल आज ही राजकोट में वहां के व्यापारियों को संबोधित भी करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि भगवान सोमनाथ से केजरीवाल ने देश की तरक्की और गुजरात में सुख-समृद्धि की कामना की.

हाल के दिनों में अरविंद केजरीवाल तीसरी बार गुजरात दौरे पर हैं. अहमदाबाद और सूरत दौरे के बाद अब उनका ध्यान सौराष्ट्र क्षेत्र पर केंद्रित है. यह इलाका परंपरागत रूप से कांग्रेस का गढ़ रहा है. यहां पर राज्य की 182 विधानसभा सीटों में से करीब 50 सीटें हैं. 

इस मीहने 3 जुलाई को अरविंद केजरीवाल ने अहमदाबाद में मुफ्त बिजली के मामले पर लोगों से बातचीत की थी. इस बातचीत के बाद उन्होंने कहा कि यदि आम आदमी पार्टी  गुजरात में सत्ता में आई तो प्रति माह 300 यूनिट बिजली नि:शुल्क दी जाएगी. 

यह भी पढ़ें, केजरीवाल ने गुजरात में किया मुफ्त बिजली देने का वादा, कहा- फ्री रेवड़ी भगवान का प्रसाद

ध्यान रहे कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भी यही वादा किया था, जहां पार्टी ने हाल में सरकार बनाई है. गुजरात में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी स्वयं को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी दल कांग्रेस के विकल्प के रूप में पेश कर रही है. केजरीवाल ने दावा किया है कि गुजरात में कांग्रेस की तुलना में आप के कार्यकर्ताओं का आधार काफी बढ़ा है.

यह भी पढ़ें, 'रेवड़ी कल्चर' पर PM Modi ने कसा तंज तो भड़के CM केजरीवाल, बताया कौन बांट रहा है 'फ्री की रेवड़ी'

केजरीवाल ने कहा कि वह भावनगर में उस अस्पताल का दौरा करेंगे जहां जहरीली शराब के सेवन के बाद बीमार हुए लोगों को भर्ती कराया गया है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि ‘यह जानकर बहुत दुख हुआ कि जहरीली शराब पीने के बाद 23 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं. मैं मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और आज भावनगर अस्पताल जाऊंगा।’

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Ahead of Gujarat polls Arvind Kejriwal visits Somnath temple prays for country progress and peace
Short Title
माथे पर त्रिपुंड और गले में रुद्राक्ष, जानें क्या है Kejriwal का गुजरात प्लान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Arvind kejriwal
Caption

सोमनाथ मंदिर में अरविंद केजरीवाल

Date updated
Date published
Home Title

माथे पर त्रिपुंड और गले में रुद्राक्ष, जानें क्या है केजरीवाल का गुजरात प्लान