डीएनए हिन्दी: महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच शिवसेना के लिए एक और बुरी खबर आई है. शिवसेना चीफ और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.
बुधवार को महाराष्ट्र कैबिनेट की होने वाली महत्वपूर्ण बैठक से पहले उद्धव ठाकरे को कोरोना हो गया है. अब कहा जा रहा है कि उद्धव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में भाग लेंगे.
महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ नाना पटोले और महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी कमलनाथ, दोनों इस बात की पुष्टि की है कि उद्धव ठाकरे कोरोना पॉजिटिव हैं. कमलनाथ उद्धव ठाकरे से मिलना चाहते थे लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई. उन्होंने विधायक दल के नेता बाला साहेब थोराट से मुलाकात की और आगे की रणनीति पर चर्चा की.
मुंबई-सूरत से दूर गुवाहाटी क्यों भेजा गया बागियों को?
ऐसी खबर है कि बहुमत खोने की वजह से उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा भी दे सकते हैं. यह भी चर्चा है कि वह विधानसभा भंग करने की सिफारिश भी कर सकते हैं. शिवसेना सांसद संजय राउत ने इसके संकेत भी दिए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच उद्धव ठाकरे कोरोना पॉजिटिव