डीएनए हिन्दी: सेना की नई भर्ती योजना अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) को लेकर बवाल लगातार बढ़ता जा रहा है. बिहार (Bihar) के हर जिले से हिंसक विरोध-प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं. बक्सर, जहानाबाद, नवादा, सहरसा सहित कई जिलों में रोड और रेल सेवा बाधित है. छपरा में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन की बोगी में आग लगा दी है. वहीं आरा में प्रदर्शनकारियों ने जमकर पत्थरबाजी की है. नवादा में प्रदर्शन के दौरान विधायक अरुणा देवी बाल-बाल बच गईं.
जहानाबाद और बक्सर से अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों ने सड़क जाम कर दिया है. कई जगहों पर आगजनी की खबरें हैं. जहानाबाद में रेलवे ट्रैक पर प्रर्दशन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज की खबरें हैं. नवादा और अरवल में छात्रों का उग्र प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. छात्रों ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है.
Protests erupt in Bihar against Agnipath scheme, Army aspirants demand its withdrawal
— ANI Digital (@ani_digital) June 16, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/BniKN8PVjJ#Bihar #AgnipathRecruitmentScheme #Agnipath #Agniveer pic.twitter.com/VUd5Z0nSmw
जहानाबाद में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया था. करीब 2 घंटे बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा.
अग्निपथ योजना का विरोध: उग्र छात्रों के बीच घिरीं भाजपा विधायक अरुणा देवी, बाल बाल बचींं https://t.co/pjKD6o8SZ3
— Quick Area News (@techtoday468) June 16, 2022
नवादा के वारसलीगंज की विधायक अरुणा देवी की गाड़ी पर भी प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की. हालांकि, विधायक पूरी तरह सुरक्षित हैं. नवादा में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन पर भी पथराव किया.
In Chhapra, the protesters burnt the entire bogie of the train, this method of protest is not justified.#Agnipath #Agniveers #AgnipathRecruitmentScheme pic.twitter.com/x3FMeXolw4
— Harsh Tiwari (@iamhktiwari) June 16, 2022
सबसे बड़ी घटना छपरा से आ रही है. प्रदर्शनकारियों ने छपरा जंक्शन पर खड़ी ट्रेन की एक बोगी में आग लगा दी. ट्रेन में सवार यात्रियों ने किसी तरह भागकर जान बचा ली.
#WATCH | Bihar: Youth demonstrate in Chhapra, burn tyres and vandalise a bus in protest against the recently announced #AgnipathRecruitmentScheme pic.twitter.com/Ik0pYK26KY
— ANI (@ANI) June 16, 2022
इससे पहले बुधवार को भी बक्सर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, छपरा में विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला था.
छात्र सेना में 4 साल की भर्ती वाली इस योजना से नाराज हैं. छात्रों का कहना है कि 4 साल के बाद 25 प्रतिशत छात्रों को तो नौकरी मिल जाएगी लेकिन 75 फीसदी लोग बेरोजगार हो जाएंगे.
गौरतलब है कि कई राज्यों ने पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को प्राथमिकता देने की घोषणा की है. कई विभागों ने भी इन लोगों की प्राथमिकता देने की घोषणा की है. ध्यान रहे कि सरकार ने सेना भर्ती में पुरानी प्रक्रिया को बदलते हुए अग्निपथ योजना की शुरुआत की है, जिसमे 4 साल के लिए युवाओं की भर्ती होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Agnipath Scheme: बिहार में और उग्र हुआ प्रदर्शन, ट्रेन फूंकी, जगह-जगह आगजनी