डीएनए हिन्दी: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सार्वजिनक रूप से दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना द्वारा भेजे गए मानहानि को नोटिस को फाड़ दिया. विनय सक्सेना ने उन्हें यह नोटिस संजय सिंह द्वारा लगाए गए तथाकथित 'खादी घोटाले' में शामिल होने के आरोप के खिलाफ भेजा था.
संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कहा भारत का संविधान मुझे सच बोलने का अधिकार देता है. राज्यसभा सांसद के रूप में मुझे सच बोलने का अधिकार है.एक 'चोर', भ्रष्ट व्यक्ति द्वारा भेजे गए इस नोटिस से मैं नहीं डरूंगा. मैं इसे फाड़ रहा हूं. इस तरह के नोटिस को मैं बार-बार बार फाड़ूंगा.
ध्यान रहे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के डिप्टी मनीष सिसोदिया पर शराब बिक्री नीति में करप्शन के आरोपों के बाद सीबीआई की छापेमारी हुई थी. इसके बाद दिल्ली में एलजी बनाम आप की लड़ाई खुलकर सामने आ गई है. बुधवार की घटना उसी कड़ी का विस्तार है.
ध्यान रहे दिल्ली सरकार की न्यू एक्साइज पॉलिसी को लेकर विवाद हो रहा है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने इस मामले की सीबीआई जांच का आदेश भी दे दिया है.
2016 के Patna HC के ऑर्डर “कोई Payment Cash से नहीं होगी” के बावजूद 2017 में VK Saxena की अध्यक्षता वाले Khadi Commission के Director ने Cash Payment को 2017 तक जारी रखा
— AAP (@AamAadmiParty) September 7, 2022
Khadi के सदस्य Rajendra Pratap Gupta ने court के आदेश की अवहेलना पर सवाल उठाए थे
— @SanjayAzadSln pic.twitter.com/n9HwGzKmdV
आप का आरोप है कि दिल्ली के उपराज्यपाल केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर काम कर रहे हैं. वह राजनीतिक प्रतिशोध में काम कर रहे हैं. वह संवैधानिक पद की गरिमा को कम कर रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर हमला बोलते हुए कहा था कि जब वह खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष थे, तब कई गड़बड़ियां हुई थीं. आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने विधानसभा में कहा था कि उस दौरान केवीआईसी के कर्मचारियों पर पुराने नोटों के बदलने के लिए दबाव डाला गया था. उस दौरान 1,400 करोड़ रुपये बदले गए थे. यही नहीं आम आदमी पार्टी ने यह भी दावा किया कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपनी बेटी को मु्ंबई में खादी लाउंज के इंटीरियर का ठेका दिया था. ध्यान रहे कि 2015 से लेकर 2022 तक विनय सक्सेना खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष थे.
इसी आरोप के बाद विनय सक्सेना ने सोमवार को संजय सिंह, दुर्गेश पाठक, आतिशी, सौरभ भारद्वाज के खिलाफ मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा था. आज उस नोटिस को संजय सिंह ने सार्वजनिक रूप से फाड़ दिया. अब आम आदमी पार्टी और दिल्ली के एलजी के बीच लड़ाई और तेज होने की संभावना है.
यह वह नोटिस है जिसे संजय सिंह ने आज फाड़ दिया, जिससे लड़ाई और तेज हो गई। ध्यान रहे कि सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है कि दिल्ली में निर्वाचित सरकार या उपराज्यपाल के बीच किसके पास अधिक अधिकार हैं. इस मामले की अगली सुनवाई 11 अक्टूबर की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
और तेज हुई AAP बनाम उपराज्यपाल की 'लड़ाई', संजय सिंह ने वियन सक्सेना के नोटिस को फाड़ा